संवाददाता, डुमरांव ( बक्सर ) : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हॉटस्पॉट में तब्दील नया भोजपुर के लोगों को नकदी संकट का सामना करना पड़ रहा है। हॉटस्पॉट के कारण नया भोजपुर और उसके तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी बैंक तथा सीएससी केंद्र पहले से ही बंद है पैसों की जमा निकासी पर रोक है।
नया भोजपुर गांव की सीमाओं को सील कर दिया गया है, किसी को भी गांव से बाहर आने और जाने की इजाजत नहीं है।
रमजान का पावन महीना चल रहा है, ऐसे में पैसे की जरूरत हर घर को है। लेकिन खाता में पैसा रहने के बावजूद जेब खाली पड़ा है, इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में एक जगह पर कॉमन र्सिवस सेंटर स्थापित है। उसके संचालक आशुतोष पांडे द्वारा एक-दो दिन तक दो दो हजार रुपया कर प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए राशि प्रदान की गई। अब कॉमन र्सिवस सेंटर संचालक भी पैसा नहीं होने की बात का अपना दरवाजा बंद कर चुके हैं।
24 घंटे में कोरोना के 13 नए मामले, एक ही परिवार के आठ संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस