छोटी हाइट कर रही है परेशान, तो इन 5 तरीकों से बढ़ाएं

एक अच्छी सेहत के लिए पौष्टिक आहार लेना बेहत जरूरी है. अधिकतर लागों की लंबाई उनके आहार की गुणवत्ता पर ही निर्भर करती है. इससे शरीर में हार्मोनल चेंजेस होने लगते हैं. जो शरीर में होने वाले कई बदलावों के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं. परंतु हेल्दी आहार के साथ-साथ एक्सरसाइज करना और अच्छी नींद लेना भी बेहद आवश्यक होता है. तो आइए हम आपके बताते हैं कि किन तरीकों से आप अपनी हाइट बढ़ा सकते हैं.

1. पर्याप्त नींद लें अच्छी नींद सेहत के लिए बेहद आवश्क होती है. सोने से आपके शरीर को सुकून का अहसास होता है. इससे आपकी रीढ़ की हड्डी फैलती है और लम्बी भी हो जाती है. सोते समय पिट्यूटरी ग्लैंड सबसे अधिक सक्रिय होता है, इसलिए समय पर सोकर इसे काम करने के लिए पूरा समय दें. तकिये के और सीधा सोने की कोशिश करें. इससे आपकी रीढ़ की हड्डी मजबूती होती है.
2. योगासन करें योगा आपके शरीर को हेल्दी और स्ट्रोंग बनाता है. इससे आपकी मांसपेसियां मजबूती होती हैं. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आप रोजाना विरभद्रासन,भुजंगासन जैसे योगासन करें. इससे आपकी लंबाई भी बढ़ती है.
3. लटकने वाली एक्सरसाइज करें लटकने वाले व्यायाम आपकी लंबाई को बढ़ाने में मदद करते हैं. लटकने से आपकी पीठ की मांसपेसियों को मजबूती मिलती है साथ ही इससे रीढ़ की हड्डी का संपीड़न भी कम होता है. यह आपके शरीर को बेहतर बनाता है और आपकी रीढ़ को सीधा रखते हुए आपकी लंबाई को भी बढ़ाता है. इसलिए रोजाना लटकने वाली एक्सरसाइज करें.
4. नशे वाली चीजों का सेवन न करें नशे वाली चाजे आपके शरीर को कमजोर बना देती हैं. जिससे आपके शरीर की ग्रोथ रुक सकती है. इसके अलावा ऐसी चीजों का सेवन आपके शरीर में खून का प्रवाह कम कर सकता है. इनके अधिक सेवन से आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं. जिससे आपके शरीर का विकास प्रभावित हो सकता है. इसलिए इन चीजों के सेवन से बचें.
5. हेल्दी आहार खाएं शरीर की ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी, स्वस्थ आहार होता है. इस लिए आप अपने आहार में दूध, फलों, सब्जियों, मीट और कार्ब्स युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करें. इससे आपके हार्मोन्स को पोषक तत्व मिलेंगे और यह आपके शरीर की ग्रोथ में मदद मिलेगी.
Health Tips: केला खाने से सेहत को होता नुकसान, वजन भी बढ़ाता है

अन्य समाचार