इन पांच कदमों से महामारी को हराया निर्बल स्वास्थ्य सुविधाऔर कम बजट के बाद भी वियतनाम ने महामारी से लडऩे के लिए युद्ध स्तर की तैयारी की. सरकार ने पांच चरणों के जरिए महामारी पर काबू पा लिया.
1- फॉर्म भराने से हुई शुरुआत देश में पहला कोरोना केस आने के बाद पीएम गुयेन जुआन फुक ने इसे शत्रु से होने वाली लड़ाई करार दिया. सबसे पहले अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया. 10 केस आते ही 12 फरवरी को हनोई शहर को तीन हफ्ते के लिए क्वारेंटाइन किया. एयरपोर्ट और शहर में आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग कर एक सेल्फ डिक्लारेशन फॉर्म भरवाया. इसमें ट्रैवल हिस्ट्री समेत कई जानकारियां ली.
2- जाँच पर फोकस देश में जगह-जगह टेस्टिंग जोन बनाए गए जहां कोई भी जाकर अपनी जाँच करा सकता था. स्वदेसी टेस्ट किट ईजाद की. बेहद कम मूल्य पर उपलब्ध इस टेस्ट किट से 90 मिनट में नतीजे मिल जाते थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन और उपचार की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाती थी. अब तक करीब 2.61 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.
3- लॉकडाउन पर सख्ती लॉकडाउन और क्वारंटीन पर सख्ती से कार्य किया. 12 फरवरी से विदेश यात्रा से लौटने वालों को 14 दिन का क्वारंटीन जरूरी कर दिया. हल्के लक्षण वालों को क्वारंटाइन में रहने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके बाद मार्च में संक्रमितों के आधार पर उस हिस्से को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया. एक से दूसरे शहर आने पर 14 दिन का क्वारेंटीन जरूरी कर दिया. इसका खर्च भी उस आदमी को देना पड़ता था.
4- जनता से लगातार संवाद सरकार व जनता के बीच लगातार संवाद भी कोरोना पर जीत की बड़ी वजह बना. नियमित मोबाइल पर प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री या लोकल प्रशासन का कोरोना से जुड़ा कोई संदेश आता था. जिसमें कोरोना के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी होती थी. मीडिया के माध्यम से एवरी बिजनेस, एवरी सिटिजन, एवरी रेजिडेंसियल एरिया मस्ट बी ए फोर्टरेस टू प्रेवेंट द एपिडेमिक सुनाया जाता था. जिसे सुन देशवासी खुद को कोरोना के विरूद्ध जंग में एकसाथ खड़ा पाते थे. 5- सेना के अस्थायी कैंप सीमित स्वास्थ्य सुविधाएं होने के कारण सेना द्वारा बनाए क्वारेंटीन कैंपों में संदिग्धों को रखकर देखभाल की जा रही है. यह एक नया उपाय है. क्योंकि जिस समय वहां पहला केस मिला था उस समय 900 आइसीयू बेड ही थे.