कई महिलाओं को काम करने के लिए बाहर जाना पड़ता हैं, जिसकी वजह से उनके बल ड्राय और रफ हो जाते हैं। अगर आपके बाल ड्राय और रफ हैं तो आपको उन्हें मॉइश्चराइज करने की बहुत जरूरत हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि पार्लर में जाने से अधिक खर्चा होता हैं। इसलिए हम आज आपको बालों को मजबूती और सिल्की बनाने के लिए एक घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं।
बालों को मजबूती और ड्राय बालों के लिए एक साधा बनाना हेयर पैक लगाने से आपके बालों को मजबूती मिलेगी, बालों का टेक्चर अच्छा रहता हैं और बाल घने रहते हैं।
1) सबसे पहले एक केला लेकर, उसे मिक्सचर में तब तक ब्लेंड कर लें जब तक वो पूरी तरह से उसका पेस्ट नहीं होता।
2) उसके बाद उस पेस्ट में एक चम्मच शहद, एक चम्मच ऑयल (नारियल तेल या ऑलिव ऑइल) और एक चम्मच दही डालकर वो मिक्चर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
3) इसके बाद इस पेस्ट को 1 से 2 घंटे तक बालों को लगाकर रखें और बालों का अच्छी तरह से मसाज करें।
4) अब बालों को शेम्पू से धो दें और कंडीशनर लगा लें।
5) कंडीशनर होने के बाद बालों को कंघी करले जिससे पता चलेगा कि, पेस्ट बालों से पूरी तरह निकला हैं या नहीं।
6) यह होने के बाद बालों को आधा सूखा ले और फिरसे कंघी कर लें।
आप अपने बालों को कई तरह के प्रोजेक्टस इस्तेमाल करते हैं जिससे बल झड़ना, कमजोर होना, डेंड्रफ जैसी समस्याएं होती हैं। परंतु, अगर आप घर पर ही बना हुआ यह हेयर पैक लगाते हो तो आपके बालों का टेक्चर भी अच्छा हो जाता हैं और डेंड्रफ की समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। केला में कई तरह के प्रोटीन्स होते हैं, केला न सिर्फ आपके बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है बल्कि उन्हें जरूरी पोषण भी देता हैं।
केला में सिलिका होता हैं और यह खनिज तत्व बालों को मजबूती देता हैं, उसी के साथ शरीर में कोलेजन को संश्लेषित करने में मदद करता हैं। बनाना में रोगाणुरोधी गुण रहते हैं, इससे बनाना हेयर पैक लगाना ड्राय बालों के लिए मददगार साबित होता हैं। वैसे बालों का टेक्चर बढ़ाने के लिए बनाना हेयर पैक कई प्रकार के हैं उस में से आप कोई भी इस्तेमाल कर सकते हो। लेकिन, कई महिलाओं को कुछ चीजें सूट नहीं होती इसलिए महिलाओं को इस हेयर पैक का थोडासा इस्तेमाल करके देखे और चेक करें कि, इससे कुछ साइड इफेक्ट होते हैं या नहीं। उसी बाद इस हेयर पैक का पूरी बालों पर इस्तेमाल करें।