राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का सिलसिला ज़रा भी काम होने का नाम नहीं ले रहा है , अब दिल्ली के कापसहेड़ा की एक इमारत में 41 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 18 अप्रैल को यहाँ एक मकान में एक कोरोना का मामला मिला था , इलाके की घनी आबादी के चलते हुए प्रशासन ने 19 अप्रैल को इलाके को सील करने के आदेश दे दिए थे। यहां रह रहे 95 लोगों के सैंपल 20 अप्रैल और 80 के सैंपल 21 अप्रैल को लेकर नोएडा की NIB लैब को भेजे गए इन 175 लोगों के सैंपल में से 67 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई जिसमे 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नोएडा की NIB लैब के अनुसार अधिक संख्या में भेजे जा रहे सैंपल के कारण टेस्ट रिपोर्ट में देरी हो रही है। फिलहाल देश में लगे लॉकडाउन के तीसरे चरण में देश को तीन जोन में बांट दिया गया है जिसके हिसाब से लॉकडाउन में राहत दी गई है परन्तु राजधानी को फ़िलहाल रेड जोन में ही रखा गया है जिसके चलते किसी भी इलाके में कोई ढील नहीं दी जाएगी।