पानी पूरी खाते दिखें इरफान, बेटे बाबिल ने शेयर किया वीडियो !

बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर में शुमार इरफान खान (Irrfan Khan) का 29 अप्रैल को कोलोन इन्फेक्शन (Colon Infection ) के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के आईसीयू (ICU) में ऐडमिट कराए गए । जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इरफान खान पिछले दो साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे । वो 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। लेकिन अपने पीछे अपनी वाइफ सुतापा (Sutapa) और दो बच्चे (बाबिल और आयन) को अकेला छोड़ गए ।


हाल ही में इरफान खान के बेटे बाबिल (Babil Khan) ने अपने पापा को याद करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें इरफान बड़े ही चाव से पानी पूरी का लुत्फ उठाते नज़र आ रहे हैं।
वीडियो शेयर कर बाबिल ने लिखा है कि , 'जब आप इतने लंबे समय तक डाइट पर होते हैं ,और फिर जब आपकी शूटिंग खत्म हो जाती है और आप पानी पूरी खाते हैं'। वीडियो शेयर करते ही वायरल हो रहा फैन्स उनका ये अनदेखा वीडियो देख बहुत खुश हो रहे और साथ में भावुक होकर उन्हें याद भी कर रहे ।

आपको बता दे कि इरफान को अपनी कला से इतना प्रेम था कि वो चाहते थे कि दर्शक सिनेमाहाल (Theatre) में उनकी फिल्म कि क्षमता देखने आए ना कि सिर्फ उन्हें देखने आए । 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान इरफान ने बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ एक बात कही थी कि,' मैं नहीं चाहता कि वो दिन कभी आए ,जब दर्शक सिनेमाघर में मुझे देखने आए । मै उस दिन के लीए जीना चाहता हूं कि मेरे दर्शक मेरी कला मेरी ऐक्टिंग को देखने आए ।मैं चाहता हूं कि वे मेरी शिल्प(Craft ) देखें।जिस दिन वे मुझे देखने आए और मेरी फिल्म न हो, उस दिन मेरी मौत होगी।

इरफान एक दिग्गज अभिनेता थे और साथ ही एक बहुत अच्छे इन्सान भी । उन्होने हमेशा सकारात्मकता के साथ अपनी ज़िंदगी जीनी चाही । उन्होनें अपना सर नेम खान छोड़ दिया क्योंकि वे चाहते थे कि उनका नाम उनका नाम उनके काम से हो । उन्होनें कभी ऐसे सपने नही देखे जीसे वो पूरा ना कर सके । वो वास्तव में जीवन जीने की कल्पना करते थे ।

आपको याद होगा किस तरह इरफान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक भावनात्मक ट्वीट शेयर कर अपनी बीमारी के बारे में बताया था । कैंसर जैसी बीमारी से अपनी लड़ाई का भी जिक्र किया था । उन्होनें लिखा था कि, पिछ्ले 15 दिनो में मेरा जीवन एक रहस्य कहानी रहा है। मुझे पता भी नहीं था कि मेरी कहानियों की खोज में मुझे एक दुर्लभ रोग मिल जाएगा। फिर भी उन्होनें कहा कि मैं हार नही मानूंगा और जीत के लौटूंगा । पर किसे पता था कि ये जीत इतने कम दिन कि थी, एक दिन तो उन्हें इस बीमारी ने हरा ही दिया और अब वो हमारे बीच नही रहे लेकिन उन्होनें जो छवि अपने फैन्स के अंदर बनाई है उसके लिए वो हमेशा याद किये जायेंगे।

अन्य समाचार