हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी का मजेदार किस्सा, धर्म बदल कर किया निकाह- दिए थे मेहर में इतने लाख

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर जितेंद्र, संजीव कुमार से लेकर धर्मेंद्र तक का दिल आ चुका था। लेकिन कहीं न कहीं हेमा मालिनी धर्मेंद्र को दिल दे बैठी थीं। धर्मेंद्र ने भी हेमा मालिनी के प्यार में क्या कुछ नहीं किया। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। धर्मेंद्र हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस हद तक गए थे कि उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था।

जन्मदिन विशेष: सत्यजीत रे के घर तक ऑस्कर अवार्ड देने आए थे लोग
धर्मेंद्र और हेमा की लव स्टोरी में दिक्कत ये थी कि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा था। उनकी पहली पत्नी प्रकाश थीं। धर्मेंद्र ने दूसरी शादी के लिए दूसरा धर्म अपना लेना चाहते थे ताकि दो शादियां मंजूर हो। हालांकि दोनों की शादी और प्रेम कहानी में कई रोड़े भी आए। हेमा मालिनी पर धर्मेंद्र का घर तोड़ने जैसे आरोप भी लगे।
आज शादी की सालगिरह पर हेमा मालिनी ने ट्वीट किया और शुभकामनाएं देने वाले प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। वहीं बेटी ईशा देओल ने मां-पिता की एनीवर्सरी पर पोस्ट किया।
हेमा मालिनी के प्यार में जितेंद्र भी गिरफ्त थे। उन्होंने अपने माता पिता को हेमा मालिनी के घर रिश्ता लेकर भी भेज दिया था। हालांकि उस दिन धर्मेंद ने एक कॉल किया और तमाम प्यार की कसमें दीं। जिसके बाद हेमा मालिनी ने इस शादी से मना कर दिया था।
धर्म बदला
हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद ने धर्म के खिलाफ जाने का फैसला लिया था। धर्मेंद्र मुस्लिम धर्म कबूल कर शादी करना चाहते थे। उन्होंने प्यार में ऐसा किया भी। कहा जाता है कि दूसरी शादी धर्मेंद्र ने दिलावर खान नाम से की।
शोले के बाद हेमा-धर्मेंद्र की शादी
साल 1975 में धर्मेंद और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट शोले फिल्म रिलीज हुई। इसके चंद सालों के अंदर धर्मेंद्र ने हेमा संग ब्याह रचा लिया।
धर्मेंद्र ने शादी में मेहर में दिए थे इतने लाख
हेमा मालिनी की बायोग्राफी Hema Malini- Beyond The Dream Girl में दोनों के रिश्तों के बारे में बताया गया है। हेमा ने बताया था कि वह धर्मेंद्र से आकर्षित थी और वह नहीं जानती थी कि क्या करना है। पहले दोनों अच्छे दोस्त थे और बाद में रिश्ता दिन प्रतिदिन गहरा होता गया। उन्होंने ये भी बताया कि शादी को लेकर उनके मन में कभी कुछ नहीं आया था। लेकिन दोनों की शादी भी हुई लेकिन धर्मेंद की यही शर्त थी कि वह बच्चों और पत्नी को नहीं छोड़ेंगे। बताया जाता है कि धर्मेंद्र ने निकाह में 1,11000 रुपये मेहर दिए और हेमा को पत्नी बनाया।
सालों का साथ
1970 से 2011 तक हेमा मालिनी और धर्मेंद ने 33 फिल्मों में काम किया है। दोनों ने शोले जैसी फिल्म हो या फिर चरस व सीता गीता जैसी फिल्में। दोनों ने कई हिट भी दीं।
हेमा के पिता शूटिंग पर भी साथ जाते थे
शुरुआत में हेमा मालिनी के पिता व मां इस रिश्ते से खुश नहीं थे। जिसकी यही वजह थी कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। हेमा मालिनी के पिता इस अफेयर की चर्चाओं के बाद से बेटी संग शूट पर भी जाने लगे थे। वह बेटी को तमिल में निर्देश भी देते कि जिससे कि धर्मेंद समझ न पाए। लेकिन दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर रहे थे और दोनों को साथ भी रहना पड़ता था।
आज हेमा का क्या कहना है
शादी की सालगिरह पर हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, वह लिखती हैं- धरम जी और मैं उन सभी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारी एनीवर्सरी पर शुभकामनाएं दी हैं। यह आपका आशीर्वाद ही है जिसके चलते इतने सालों का हमारा साथ है।
source: filmibeat.com

अन्य समाचार