ऑस्कर और ग्रैमी अवार्ड विजेता भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान और प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी ने देश की लड़ाई को गाने के माध्यम से सम्मान देने के लिए 'हम हार नहीं मानेंगे' गीत के लिए एकजुट हुए हैं. उम्मीद, सकारात्मकता और प्रेरणा फैलाने के उद्देश्य से इस गीत को रचा गया है. यह भावनात्मक गीत लोगों को याद दिलाता है कि हम सभी एक साथ इसमें फंसे हुए हैं और हम सब इससे एकसाथ बाहर आएंगे. गाने को रहमान ने संगीतबद्ध किया है और इसके बोल जोशी ने लिखे हैं.
@hdfcbank & @arrahman's #HumHaarNahiMaanenge A Song for Humanity .. ❤️ . . . . #arrahman #hdfc #covid19 #covid_19 #coronavirus #corona
A post shared by Rahmaniac India (@rahmaniacindia) on May 1, 2020 at 9:06am PDT
इस बारे में रहमान ने कहा - 'यह गाना एक नेक कार्य के लिए हम सभी को साथ लाया है और हमें आशा है कि यह सभी देशवासियों को एकसाथ लाएगा.' वहीं दूसरी ओर जोशी ने कहा - 'हालांकि यह क्रिएटिविटी के लिए आदर्श परिस्थितियां नहीं हैं, लेकिन चूंकि हम कलाकार हैं तो हमें प्रतिकूलताओं को तोड़ते हुए उम्मीद का दामन थामना होगा. मेरी कविता हम मनुष्यों की अनकही अतुलनीय आत्मा के विचार के आसपास केंद्रित है. हमें बहुत कुछ सीखना है लेकिन एक साथ ही हम इस बाधा को पार करेंगे, हम हार नहीं मानेंगे.' वहीं एआर रहमान की संगीत ने इसे वह ऊंचाई दी है, जिसे सुनकर हम जोश से भर उठते हैं.
Mr. @arrahman, Mr. Prasoon Joshi and our CMO – Mr. Ravi Santhanam, are doing a Facebook LIVE today at 7PM to give India a singular message #HumHaarNahiMaanenge Join them, as they get candid about all that went into creating the ‘Hum Haar Nahi Maanenge’ song, that celebrates the strength of our nation and its people, and the collective goal they want it to achieve. Head to our Facebook page to watch the Facebook Live Premier! #WeWontGiveUp
A post shared by HDFC Bank (@hdfcbank) on May 1, 2020 at 1:20am PDT
इस गाने के लिए क्लिंटन सेरेजो, मोहित चौहान, हर्षदीप कौर, मीका सिंह, जोनिता गांधी, नीति मोहन, जावेद अली, सिड श्रीराम, श्रुति हासन, शशा तिरुपति, खतीजा रहमान और अभय जोधपुरकर एकजुट हुए हैं. भारत के तालवादक शिवमणि, सितारवादक असद खान और बास प्रोडिगी मोहिनी डे भी इस परियोजना का हिस्सा हैं. यह गाना शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी किया गया. वीडियो को एचडीएफसी बैंक ने अपने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है. वीडियो के अंत में बैंक ने बताया है कि इसके हर एक शेयर पर बैंक, PM-CARES फंड में 500 रुपए का दान देगा.
? @ARRahman Sir Musical ? Link in the Story #HumHaarNahiMaanenge #WeWontGiveUp Written by #PrasoonJoshi ji Various artists - @sashasublime , @jonitamusic , @khatija.rahman , @javedali4u , @clintoncerejo , @harshdeepkaurmusic , @shrutzhaasan , @neetimohan18 , @abhayjodhpurkar , @mohitchauhanofficial , @sidsriram , @asivamanidrums_official , @dey_bass , @asadmusic , @mikasingh @hdfcbank . . . . #ARRahman #ARRahmanMusic #ARR #Hdfc #Music #MusicLover #Singer #India #Covid #StaySafe #IndianMusic #covid19 #lockdown #lockdown3
A post shared by A. R. Rahman Music (@rahman_ishq) on May 1, 2020 at 9:18am PDT
इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी 'केसरी' फिल्म के गाने 'तेरी मिट्टी' का नया वर्जन रिलीज किया है. जिसमें पुलिस, मेडिकल स्टाफ, ड्राइवर से लेकर उन सभी को नमन किया गया है, जो इस मुश्किल समय में काम कर रहे हैं.