जब से रामायण महाभारत और अन्य कई पुराने कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा है तब से चैनल टीआरपी में सबसे ऊपर है इसमें सबसे ज्यादा रामायण को देखा जा रहा है और लोग इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं हाल ही में रिपोर्ट में कहा गया कि 16 अप्रैल को प्रसारित हुए रामायण के एपिसोड को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा।
दूरदर्शन की ओर से जारी गई जानकारी के अनुसार दुनिया भर में 16 अप्रैल को प्रसारित हुए एपिसोड को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा जिसके बाद यह सबसे अधिक देखी जाने वाला धारावाहिक बन गया कुछ हफ्तों से रामायण को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन 16 अप्रैल के इस रिकॉर्ड ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
हालांकि 16 अप्रैल को प्रसारित हुए एपिसोड के विश्व रिकॉर्ड बनने के बाद लोगों में मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर उस दिन उस एपिसोड में ऐसा क्या दिखाया गया था दरअसल रामायण का 1 दिन में दो बार प्रशारण जाता है अगर 16 अप्रैल की बात करें तो इस दिन रामायण में मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण मारने का बाद का हिस्सा दिखाया गया था।
जिसके बाद हनुमानजी विभीषण के कहने पर लंका में जाकर वेध को बुलाते हैं और वेध के कहने पर संजीवनी बूटी का पर्वत ही उठाते हैं इसके साथ हनुमान जी के पर्वत लाने को लेकर रावण और मेघनाथ के संवाद को भी दिखाया गया है साथ ही लक्ष्मण जी की इलाज वाला सीन 16 अप्रैल को ही दिखाया गया था।