ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक काफी निश्चिंत हैं उनका मानना है कि यह वायरस को खत्म करेगी वैक्सीन पर काम क्र रहे यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट का कहना है कि सितंबर तक वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी।
और यह एक सुरक्षित सुरक्षित दवा साबित होगीआईसीएमआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ तरुण भटनागर के मुताबिक जल्दी से सफलता मिलेगी डॉ तरुण प्लाज्मा डोनेशन कम्युनिटी इन्फेक्शन और वैक्सीन की तैयारी से जुड़े कई सवालों के जवाब आकाशवाणी को दिए उनसे सवाल पूछा गया कि वैक्सीन पर आईसीएमआर काफी काम कर रहा है यह कार्य कहां तक पहुंचा और उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस पर दो तरह की रिसर्च जारी है पहला प्लाज्मा थेरेपी और दूसरा बीसीजी वैक्सीन दोनों पर काम दूसरे देशों में भी चल रहा है।
हाइड्रोक्सीक्लोर क्वीन से कोरोनावायरस का इलाज हो सकता है पर अनुसंधान किया जा रहा है इसके अलावा आईसीएमआर ओ राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने इस वायरस के कल्चर का पता लगा लिया है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक भी भारत सरकार के साथ जुड़ गए हैं और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया संग मिलकर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसमें सफलता मिलेगी।