कोरोना के खिलाफ एकजुट हुए एआर रहमान और प्रसून जोशी, गाया- "हम हार नहीं मानेंगे", सुनिए

नई दिल्ली : ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान और लिरिक्स राइटर प्रसून जोशी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल होने के लिए हाथ मिलाया है। भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सेलिब्रेट करने के लिए ये दोनों ने एक गाना बनाया है। गाने का टाइटल है- "हम हार नहीं मानेंगे"। गाने को उम्मीद, सकारात्मकता और मोटिवेशन फैलाने के उद्देश्य से लिखा और कंपोज किया गया है।

ये इमोशनल गाना हमें यह एहसास कराता कि किस तरह इस लड़ाई में हम सभी एक साथ खड़े हुए हैं। गाना हमें अंदर से मजबूत बनाता है। हमें इसके लिए तैयार करता है कि हम यह कह सकें कि हम हार नहीं मानेंगे। और इस समस्या से जीत कर ही दम लेंगे। गाने को कंपोज किया है एआर रहमान ने और इस गीत के बोल लिखे हैं प्रसून जोशी ने।
एआर रहमान ने कहा, "ये गाना हम सभी को एक महत्वपूर्ण कार्य के लिए एक साथ लाने के बारे में है। हम उम्मीद करते हैं कि ये देश को एक साथ लाएगा और हमें उम्मीद की किरण दे सकेगा।"
इन दिग्गजों ने दी आवाज़
इस गाने में देश भर के संगीतकारों को एक साथ लाया गया है। गाने में मोहित चौहान, हर्षदीप कौर, मीका सिंह, शासा तिरुपति, खतीजा रहमान और मोहिनी डे जैसे दिग्गजों की आवाज भी शामिल है। गाने को शुक्रवार को HDFC बैंक ने रिलीज किया गया है। गाने के जरिए बैंक चाहता है कि देशभर के लोग पीएम केअर्स फंड में जितनी हो सके, धनराशि जमा करें ताकि देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिल सके। हर बार जब इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाएगा तो HDFC बैंक 500 रुपये का कॉन्ट्रिब्यूशन कोरोना मरीजों के लिए करेगा।
ं : उमा भारती के लिए आज भी धड़कता है गोविंदाचार्य का दिल, प्यार परवान न चढ़ने की टीस है आज भी ज़िंदा​
HDFC ग्रुप ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए 150 करोड़ रुपये जमा किए थे। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश भर में सभी व्यापार बंद हैं। बाजार से लेकर खेल जगत और मनोरंजन जगत तक सब कुछ इससे प्रभावित हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि इस लड़ाई से जल्द ही भारत को जीत हासिल हो जाएगी।
ं : तो इसलिए 'महिंद्रा एंड महिंद्रा' की टैगलाइन है 'राइज', 'किसी से कम नहीं' आनंद महिंद्रा​

अन्य समाचार