इरफान और ऋषि के बाद बॉलीवुड को तीसरे दिन एक और बड़ा झटका, अब इस अभिनेता की हुई मौत

लगातार बॉलीवुड में लगातार तीन दिन से मातम का माहौल इरफान और ऋषि कपूर की मौत के बाद बॉलीवुड को एक और झटका लग गया, फिल्म एंड टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ नहीं रहे,गिल्ड ने पीटीआई को बताया कि कुलमीत को एक मेजर हार्ट अटैक आया, जिसकी वजह से 1 मई की सुबह उनकी मौत हो गई।


कुलमीत की मौत के बारे में बात करते हुए गिल्ड ने एक स्टेटमेंट जारी किया, इसमें वो लिखते हैं- "आज हमने अपनी ताकत का स्तंभ खो दिया. कुलमीत की कमी पूरी नहीं की जा सकती. उनकी लगन, निष्ठा, संसाधनशीलता और प्रतिबद्धता जैसे गुण, सबसे मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने आने की क्षमता से मेल खाते थे,आज हमने एक ऐसे शख्स को खो दिया है, जिसने भारतीय फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री को परदे के पीछे रहकर बहुत कुछ दिया है।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलमीत मक्कड़ ही वो व्यक्ति हैं, जो लॉकडाउन की मार झेल रहे दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए ट्रस्ट बनाने का काम कर रहे थे, उनके जाने की खबर के बाद इंडस्ट्री के तमाम जाने-माने लोगों ने उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की हैं।

अन्य समाचार