नहीं पड़ेगी चड्डी धोने की जरूरत अगर पास में होगा इंस्टेंट अंडरवेअर

मार्केट में आजकल इंस्टेंट के नाम पर न जानें कितने फूड आइटम्स मौजूद हैं, लेकिन यहां हम खाने की चीजों के बारे में नहीं बल्कि आपको इंस्टेंट चड्डी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह खासतौर से सर्दियों में जरूर आपके ठंडे पानी से चड्डियां धोने के टेंशन को दूर कर देगा।

भूल जाएं अंडरवेअर की टेंशन
कहीं बाहर जाने का प्लान बन जाए, बारिश में भीग जाएं या फिर कपड़े धोने का मन न हो तो इंस्टेंट अंडरवेअर या अंडरपैंट्स काफी काम आ सकती है। इसका साइज इतना छोटा होता है कि यह वॉलेट में भी फिट हो जाएगी।
बस चाहिए पानी
इंस्टेंट अंडरवेअर कम्प्रेस्ड स्टेट में होती है। इसे पूरे आकार में लाने के लिए बस आपको चाहिए एक मग, बोल या ग्लास में पानी।
पानी में डालें और परत खोलें
इंस्टेंट अंडरवेअर को पानी में डालें और उसके अच्छे से भीग जाने पर हल्के-हल्के हाथ से उसकी परत खोलते जाएं।
खिसकने का डर नहीं
अंडरवेअर को जब खोलेंगे तो आपको उसमें ऊपरी भाग पर इलास्टिक भी दिखाई देगी। यह खासियत इसे कमर पर बनाए रखने में मदद करेगी।
सुखा जरूर लें
हालांकि, यह जरूर है कि आपको इस अंडरवेअर को पहनने से पहले सुखाना पड़ेगा। वैसे इसका मटैरियल इतना पतला है कि यह फैन की हवा में भी 15 मिनट में ही सूख जाएगी।
कहां मिलेगी
इंस्टेंट अंडरवेअर मार्केट में ढूंढना मुश्किल हो सकता है इसलिए शॉपिंग वेबसाइट का सहारा लें। वहां पर यह आपको आसानी से मिल जाएंगी।

अन्य समाचार