आज के समय में कैंसर एक महामारी की तरह हो गया है और किसी को भी हो सकता है और कैंसर का इलाज भी काफी महंगा है और जो अमीर है वही इसका इलाज करा सकते हैं पर यदि कैंसर को प्रथम स्टेज पर ही पकड़ लिया जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है और आज हम आपको बताएंगे कि कैंसर के प्रथम स्टेज में शरीर में कौन से 8 बदलाव होने लग जाते हैं इसलिए ध्यान से जरूर पढ़ें ।
सरकारी नौकरियां यहाँ देख सकते हैं :-
1000 से भी ज्यादा रेलवे की सभी नौकरियों की सही जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
1) शरीर पर चोट लगना और उस से खून निकलना एक आम बात है पर यदि आपके शरीर के किसी हिस्से से खून का रिसाव लगातार हो रहा है तो यह कैंसर की आहट हो सकती है इसके अलावा मलाशय के द्वार से खून निकलता है तो यह कॉलून टेंशन का लक्षण भी हो सकता है |
जीवन भर स्वस्थ रहने के लिए बस करे यह daily काम
मच्छरों को आपको काटने से पहले उनको घर से भगाऐ
2) कैंसर की शुरूआत में वजन तेजी से घटने लग जाता है और 1 महीने में ही 5 से 6 किलो वजन कम हो जाता है यदि ऐसा हो रहा है तो यह कैंसर या डायबिटीज का लक्षण हो सकता है |
3) यदि आपके शरीर के हिस्सों में छोटी छोटी गांठ बन रही है और धीरे-धीरे बड़ी हो रही है तो यह कैंसर का लक्षण होता है इसलिए तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए और इन गांठों का इलाज कराना चाहिए |
4) कई दिनों तक उल्टी होना खाना ना पचना और उल्टी के साथ खून भी आना पेट के कैंसर का लक्षण माना जाता है ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से मिले |
5) यदि आपके पेशाब में खून आ रहा है तो यह प्रोस्टेट कैसर का लक्षण हो सकता है यदि प्रथम स्टेज में ही आपने इस बीमारी को पकड़ लिया तो आप बच सकते हैं |