अंगूरी भाभी को देखने सुनने देश और विदेश तक से चूरू पुलिस के पेज पर जुड़े लोग चूरू। चूरू पुलिस (Churu Police) व फिल्मस्थान की ओर से फेसबुक लाइव ऑनलाइन सैशन (Facebook Live session) में शुक्रवार को धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं… (Bhabhi Ji Ghar per hai) फेम अ्भिनेत्री अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे चूरु वासियों से रूबरू हुई।
देशभर में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में शर्तों के साथ मिलेगी छूट
- Advertisement -
अंगूरी भाभी को देखने व सुनने के लिए ना सिर्फ चूरू वरन राजस्थान सहित देश के कोने-कोने और दुबई तक से लोगों ने इस फेसबुक लाइव सेशन को देखा । अंगूरी भाभी ने चिरपरिचित अंदाज में भाभी जी घर हैं … सीरियल के डॉयलॉग्स बोलते लॉकडाउन के नियमों का कडाई से पालन कने तो कहा , जब जनता ने उनसे सवाल पूछे तो उन्होंने कहा हाय दैया… लॉकडाउन को सही से पकडे हैं। अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, तो अपनी पत्नी के लिए जीना चाहूंगा: अभिनेता इरफान
अंगूरी भाभी से लॉक डाउन के दौरान घर में रहने के टिप्स सीखे और अंगूरी भाभी से सेट पर हुए उनके अनुभवों को साझा किया। भाभी जी घर पर हैं नामक धारावाहिक से ख्याति पा चुकी शुभांगी अत्रे उर्फ अंगूरी भाभी ने जनता को लॉक डाउन के दौरान जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा साथ में उन्होंने चूरू पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम का भी शत-शत आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस तरीके की मुहिम चलाकर लोगों को घर में ही रहने के लिए प्रेरित किया है।
कांग्रेस विधायक ने कहा ''जब अल्कोहल से हाथ धोने पर कोरोना भाग सकता है तो पीने से क्यों नही''
अंगूरी भाभी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें घर में ही रहना चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग रखनी चाहिए, साबुन से लगातार हाथ होने चाहिए और घर में रहते हुए अपने पुराने शौक को जिंदा रखने का प्रयास करना चाहिए। जनता के साथ उन्होंने अपने घर में रहने के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वह लॉकडाउन के दौरान अपने पुराने शौक कथक नृत्य करके पूरा कर रही हैं इससे उन्हें मानसिक और आत्मिक शांति मिल रही है, साथ ही वह घर पर रहने से होने वाली बोरियत से भी बची हुई हैं ।
- Advertisement -
उन्होंने कहा कि लगातार घर में रहने से व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं लेकिन यह समय ऐसा नहीं है हमें डिप्रेशन को रोकना होगा क्योंकि यह अंधेरा जल्द ही मिटेगा और हम सब एक बार फिर नॉर्मल लाइफ में लौटेंगे ।
PM Kisan Yojana: इन राज्यों के किसानों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, मार्च 2021 तक मिली ये छूट
शुभांगी अत्रे ने भाभी जी घर पर हैं के सेट का अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब वह पहली बार सेट पर पहुंची और कैमरे के सामने आई तो कैमरे का लैंस टूट गया जिससे वह बेहद डर गई थी। उन्हें लगा कि यह एक बहुत बड़ी गलती हो गई है लेकिन जब यूनिट वाले तालियों से उनका स्वागत करने लगे और उन्हें बताया गया कि यह बहुत शुभ शगुन है कि शुरुआत होते ही कांच का टूट गया,तब जाकर उन्हें शांति मिली और इसका परिणाम सबके सामने कि आज इतने उन्होंने सफलतापूर्वक इतने एपीसोड पूरे कर लिए हैं ।
इरफान के बचपन के दोस्त ने कहा, उनकी मां उन्हें शिक्षक बनाना चाहती थी
- Advertisement -
देश भर की जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है शुभांगी अत्रे ने कहा कि वह राजस्थानी संस्कृति से काफी प्रभावित है इसके साथ ही वह प्रकृति से बहुत अधिक प्यार करती हैं जब भी उन्हें फुर्सत के क्षण मिलते हैं तो वह किसी भी फॉरेस्ट रिजर्व क्षेत्र में जाकर अपनी छुट्टियां बिताना पसंद करती हैं । उन्होंने चूरु वासियों को बताया कि वह जयपुर आ चुकी हैं और सवाई माधोपुर के प्रसिद्ध रणथंबोर नेशनल पार्क में भी जा चुकी हैं ।
राजस्थान : 10 लाख प्रवासियों एवं श्रमिकों ने अपने गृह स्थान पहुंचने के लिए कराया पंजीयन
चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की इस मुहिम के बारे में शुभांगी अत्रे ने कहा कि उन्हें चूरू एसपी के प्रयासों से यह चीज क्लियर हो गई है कि देश का पुलिस प्रशासन जनता की भलाई के लिए बेहद मुस्तैद है ।इस चुनौती भरे माहौल में वह जनता को एक सकारात्मक सोच प्रदान करने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं ऐसे में जनता को भी चाहिए कि वह पुलिस कर्मियों का सम्मान करें ,चिकित्सा कर्मियों का सम्मान करें व सफाई कर्मियों का भी सम्मान करें क्योंकि यह लोग इस समय कोरोना वारियर्स के रूप में हम सबकी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार काम कर रहे हैं । इन सभी के सामूहिक प्रयासों को हमें सफल बनाना है ।हमें घरों में रहना है जिससे कि हम कोरोना काल के संकट से लड़ सकें और एक नई सुबह का इंतजार कर सकें ,वह सुबह जो खुशहाल होगी समृद्ध होगी और जल प्रदूषण वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से रहित होगी।