भारतीय फिल्म ने ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में जीत हासिल की

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो ने ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल की नींव रखी है। इस साल कोविड-19 महामारी के चलते इसने अपने विजेताओं की घोषणा सोशल मीडिया पर की।

निर्देशक प्रशांत नायर ने अपनी उत्तेजना को साझा करते हुए कहा, "बहरहाल हम महामारी के कारण ट्रिबेका के दर्शकों के समक्ष फिल्म को प्रस्तुत नहीं कर सके, लेकिन इस पुरस्कार से मैं वाकई में बेहद रोमांचित हूं और हमारी फिल्म को लेकर बेहतरीन ज्यूरी द्वारा कहे गए शब्दों के चलते उनका आभारी हूं।"
समकालीन भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित इंडो-फ्रेंच प्रोडक्शन के सहयोग से बनी यह फिल्म भिन्न पृष्ठभूमि से आए तीन-तीन वर्गीकृत किरदारों की कहानी बयां करती है, जो अपनी किस्मत पर अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्षरत हैं।
फिल्म में विनीत कुमार, पलोमी घोष, जयदीप अहलावत, कानी कुसरुति, आशीष विद्यार्थी और सुहासिनी मणिरत्नम जैसे कलाकार हैं।
--आईएएनएस

अन्य समाचार