दूरदर्शन के बाद इस चैनल पर प्रारम्भ होगी 'रामायण'

रामानंद सागर के धार्मिक सीरियल 'रामायण' को कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन में दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित किया गया था. पहले के दौर में दर्शकों से जिस तरह इसे प्यार मिला था, उससे भी अधिक प्यार इस बार देखने को मिला. इस सीरियल में अरुण गोविल ने 'राम', दीपिका चिखलिया ने 'सीता' व सुनील लहरी ने 'लक्ष्मण' का भूमिका निभाया था. सभी एक्टर्स ने फैन्स के बीच अपनी खास पहचान बनाई.

अब फैन्स के लिए अच्छी खबर आ रही है. वह ये कि टेलीचक्कर की समाचार के मुताबिक, 'रामायण' को स्टार प्लस पर फिर से प्रसारित किया जाएगा. यह 4 मई से प्रारम्भ होगी. रात 9.30 पर शो ऑन एयर होगा. बता दें कि 'रामायण' टीआरपी में पहले नंबर पर है.
कुछ समय पहले समाचार आई थी कि 'रामायण' ने री-टेलिकास्ट होने के बाद कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. शो को जबरदस्त टीआरपी मिली. इसके बाद 'उत्तर रामायण' प्रारम्भ हुई. फैन्स के बीच यह भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुई. यहां तक कि 'रामायण' के 16 अप्रैल के एपिसोड को दुनियाभर में 7.7 करोड़ लोगों ने देखा. इस नंबर के साथ यह शो एक दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया.
बता दें कि जबसे यह शो प्रारम्भ हुआ है तभी से टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन है. कुछ दिनों पहले प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने बताया था कि वर्ष 2015 से लेकर अब तक जनरल एंटरटेनमेंट कैटगरी (सीरियल्स) के मुद्दे में यह शो टॉप पर है. वर्ष 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो 'रामायण' है.
कब प्रारम्भ होगा श्रीकृष्ण? मालूम हो कि 'उत्तर रामायण' के समाप्त होने के बाद दूरदर्शन पर 'श्रीकृष्ण' (3 मई) प्रारम्भ होगा. इस शो में 'कृष्ण' का भूमिका सर्वदमन डी ने निभाया है.

अन्य समाचार