दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) का गुरुवार को मुंबई स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. कोरोना वायरस महामारी के चलते श्मशान घाट में लोगों का हुजूम नहीं उमड़ा सका. लोग अपने पसंदीदा स्टार के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाएं. ऋषि के अंतिम संस्कार में कपूर खानदान के सदस्यों के अतिरिक्त 5 व सम्बन्धी श्मशान घाट में उपस्थित रहे. सभी ने नम आंखों से ऋषि को अंतिम विदाई दी. आइए जानते हैं ऋषि की अंतिम विदाई के वक्त वे 25 लोग कौन थे जो श्मशान घाट में उपस्थित थे.
ऋषि की अंतिम विदाई में शामिल होने वाले 25 लोगों में से 20 उनके परिवार के थे व बाकी 5 सम्बन्धी थे. इसमें नीतू कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, बिमल पारेख, नताशा नंदन, अभिषेक बच्चन, चिकित्सक तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जय राम, रोहित धवन, राहुल रवैल, कुणाल कपूर, अनिल कपूर श्मशान घाट में उपस्थित रहे.
बेटी नहीं कर पाई पिता के अंतिम दर्शन ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर लॉकडाउन के चलते अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं. हालांकि, वे दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गई थीं. बता दें कि ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार इलेक्ट्रिक प्रणाली से हुआ. श्मशान घाट में 5 पंडित उपस्थित थे.
अमिताभ ने दी थी निधन की जानकारी महानायक अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा था, 'वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं.' बता दें, ऋषि कपूर व अमिताभ बच्चन की दोस्ती वर्षों पुरानी है. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में की हैं. अमिताभ की तरह बाकी बॉलीवुड सितारे भी ऋषि कपूर के निधन से टूट गए हैं. सोशल मीडिया पर शोक की लहर है.