प्लाजमा थेरेपी से भी नहीं बची कोरोना मरीज की जान

मुंबई.मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित जिस पहले मरीज को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी उसकी मौत हो गई है. लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान इंफेक्शन के कारण मरीज की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरीज को काफी देरी से अस्पताल लायाा गया था. कोरोना के चलते उसे निमोनिया हो गया था और उसकी हालत काफी खराब थी. उसकी हालत को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से ट्रायल के लिए प्लाज्मा थेरपी की अनुमति मिलने के बाद अस्पताल ने मरीज को प्लाज्मा चढ़ाया था लेकिन बावजूद इसके उस शख्स को बचाया नहीं जा सका. अस्पताल के सीईओ डॉक्टर वी. रविशंकर ने बताया कि जब मरीज को अस्पताल लाया गया तो उसकी हालत काफी नाजुक थी, टेस्ट करने पर पता चला कि उसे कोरोना है. मरीज की हालत को देखते हुए ICMR से परमिशन मिलने के बाद उसे 200 एमएल प्लाज्मा चढ़ाया गया था. आगे उसे और प्लाज्मा देना था, लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती देख ऐसा नहीं किया जा सका. डॉक्टर ने बताया कि देरी से अस्पताल लाने के कारण मरीज को सांस लेने में गंभीर समस्या थी, उसे एक्यूट रेस्पीरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम और निमोनिया हो गया था. वहीं प्लाज्मा थेरपी कोरोना का कोई मानक इलाज नहीं है, इसलिए इसे ट्रायल की तरह ही देखा जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 583 नए केस सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे के 27 लोगों की मौत हो चुकी है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 459 तक पहुंच गया है.

अन्य समाचार