'मैं दूर से उस अस्पताल को देख रहा हूं...', इरफान खान के लिए संजय मिश्रा ने किया ट्वीट

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) अब इस दुनिया में नहीं हैं. इरफान खान (Irrfan Khan) को सोशल मीडिया पर उनके फैंस बॉलीवुड सितारे श्रद्धांजलि दे रहे हैं. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लंबी जंग लड़ते हुए 54 साल के इरफान खान (Irrfan Khan) का बुधवार को मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हुआ. इरफान को याद करके उनके पुराने समय से दोस्त रहे एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) भावुक हो गए.

: ऋषि कपूर इरफान खान को अब अमूल बटर के विज्ञापन ने दी श्रद्धांजलि, आलिया भट्ट ने शेयर की तस्वीर
में दूर से उस अस्पताल को देख रहा हूं, जिसमें कल तक तुम थे, इतनी सारी खिड़कियां हैं , पता नहीं कौनसी खिड़की से तुम निकल गए ☹️ इस सफर में बहुत कुछ दिया तुमने, आगे सफर में भी बहुत कुछ पाने की उम्मीद हैं तुमसे , फिर मिलेंगे @irrfank bhai pic.twitter.com/N2KzOUZ9QD
एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने अपने दर्द को सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ बांटा है. संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने इरफान खान के साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं दूर से उस अस्पताल को देख रहा हूं, जिसमें कल तक तुम थे, इतनी सारी खिड़कियां हैं, पता नहीं कौनसी खिड़की से तुम निकल गए इस सफर में बहुत कुछ दिया तुमने, आगे सफर में भी बहुत कुछ पाने की उम्मीद हैं तुमसे, फिर मिलेंगे इरफान खान.'
: 'घर आ रही हूं मां', ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने शेयर किया पोस्ट
संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) के इस ट्वीट पर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि आज इरफान के परिवार की तरफ से भी एक पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट में परिवार के लोगों ने लिखा कि अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) की मृत्यु कोई खोना नहीं है, क्योंकि अब वह जीवन में उन चीजों को करना सीखेंगे, जो अभिनेता ने उन्हें सालों से सिखाया था. इरफान खान (Irrfan Khan) अपने पीछे पत्नी सुतापा सिकदर 2 बेटे अयान बाबिल खान को छोड़ गए हैं.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var YTevent;function autoPlayYtVideo(player) {if(typeof NHCommand != "undefined" && NHCommand.isAutoPlayAllowed && NHCommand.isAutoPlayAllowed()){player.playVideo();ytVideoAutoPlayed = true;}}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}var p; function yt7EHvXQSi_zs(){p = new YT.Player("div_7EHvXQSi-zs", {height: document.getElementById("div_7EHvXQSi-zs").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_7EHvXQSi-zs").offsetWidth,videoId: "7EHvXQSi-zs",playerVars:{'autoplay':1,'loop':1,'mute':1}});onYTEmbedLoad(p)}ytOnLoadFn.push("yt7EHvXQSi_zs");if(!window.ytVideoAutoPlayed)setTimeout(function () {autoPlayYtVideo(p);}, 2000);if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}

अन्य समाचार