पहले सप्ताहांत में 'बदला' के कारोबार में उछाल, 3 दिन और कमाई. . .

पिछले 3 सालों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनीत फिल्मों में पहले दिन सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म 'बदला (Badla)' ने अपने साथ दर्शकों को जोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदर्शित हुई 'बदला (Badla Box Office Report)' ने शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई के आंकड़े दर्ज करवाने में सफलता प्राप्त की है। इस फिल्म ने पहले जहाँ 5.94 करोड़ का कारोबार किया था वहीं दूसरे दिन शनिवार को 69.64 प्रतिशत का उछाल लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर 8.55 करोड़ और रविवार को इसने शनिवार की मुकाबले 12.40 प्रतिशत का उछाल लेते हुए 9.61 करोड़ का कारोबार करते हुए अपना कुल कलेक्शन 23.20 करोड़ करने में सफलता प्राप्त कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्रॉस कलेक्शन 27.38 करोड़ हो गया है। 'बदला' को मेट्रोज सिटीज में शानदार रेस्पांस मिला है, जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इन शहरों में आसानी से बॉक्स ऑफिस पर 4 सप्ताह का सफर पूरा कर लेगी। मझोले और छोटे शहरों में इस फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिल पाए हैं। वैसे तीसरे दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आस्ट्रेलिया बनाम भारत वन डे मैच के चलते भी नुकसान उठाना पड़ा है।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उम्मीदों से ज्यादा का कारोबार किया था। ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान था कि यह फिल्म पहले दिन 4 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब होगी। 'बदला' ने इन अनुमानों को गलत साबित करते हुए पहले दिन 5.94 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। यह अमिताभ बच्चन की पिछले तीन सालों में प्रदर्शित हुई फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग है। उनकी गत वर्ष प्रदर्शित हुई फिल्म '102 नॉट आउट' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.52 करोड़ का कारोबार किया था। इससे पहले उनकी तापसी पन्नू के साथ आई 'पिंक' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.32 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं अगर बात सुजॉय घोष की करेंगे तो उनकी विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'कहानी' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी। #Badla day-wise growth.Sat [vis-à-vis Fri]: 69.64%Sun [vis-à-vis Sat]: 12.40%. Affected due to the cricket match.Wonderful trending on weekend ensures solid hold on weekdays [at metros/multiplexes]. India biz. - taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उम्मीदों से ज्यादा का कारोबार किया था। ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान था कि यह फिल्म पहले दिन 4 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब होगी। 'बदला' ने इन अनुमानों को गलत साबित करते हुए पहले दिन 5.94 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। यह अमिताभ बच्चन की पिछले तीन सालों में प्रदर्शित हुई फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग है। उनकी गत वर्ष प्रदर्शित हुई फिल्म '102 नॉट आउट' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.52 करोड़ का कारोबार किया था। इससे पहले उनकी तापसी पन्नू के साथ आई 'पिंक' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.32 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं अगर बात सुजॉय घोष की करेंगे तो उनकी विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'कहानी' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
#Badla day-wise growth.Sat [vis-à-vis Fri]: 69.64%Sun [vis-à-vis Sat]: 12.40%. Affected due to the cricket match.Wonderful trending on weekend ensures solid hold on weekdays [at metros/multiplexes]. India biz.
- taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
'बदला' का निर्माण शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। अगर उनकी पिछली निर्मित फिल्मों पर नजर डालें तो उनकी फिल्म 'जीरो' ने बॉक्स ऑफिस पर 19.35 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं गत वर्ष ही प्रदर्शित हुई उनके द्वारा ही निर्मित दूसरी फिल्म 'इत्तेफाक' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.05 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काम किया था। वैसे तो गत वर्ष प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने प्रदर्शन के पहले दिन हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, लेकिन इस फिल्म को अमिताभ की न मानकर आमिर खान की फिल्म माना गया था। #Badla has surpassed *opening weekend* biz of #Pink and #102NotOut.2019: #Badla ₹ 23.20 cr2016: #Pink ₹ 21.51 cr2018: #102NotOut ₹ 16.65 crIndia biz. - taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
'बदला' का निर्माण शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। अगर उनकी पिछली निर्मित फिल्मों पर नजर डालें तो उनकी फिल्म 'जीरो' ने बॉक्स ऑफिस पर 19.35 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं गत वर्ष ही प्रदर्शित हुई उनके द्वारा ही निर्मित दूसरी फिल्म 'इत्तेफाक' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.05 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काम किया था। वैसे तो गत वर्ष प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने प्रदर्शन के पहले दिन हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, लेकिन इस फिल्म को अमिताभ की न मानकर आमिर खान की फिल्म माना गया था।
#Badla has surpassed *opening weekend* biz of #Pink and #102NotOut.2019: #Badla ₹ 23.20 cr2016: #Pink ₹ 21.51 cr2018: #102NotOut ₹ 16.65 crIndia biz.
- taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019

अन्य समाचार