शाहरुख़, आमिर, विराट जैसे दर्जनों दिग्गज लॉकडाउन में करेंगे मेगा कॉन्सर्ट, डोनेट करेंगे पैसा

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना को हराने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है. इस लड़ाई में आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी हर संभव मदद कर रहे हैं. बॉलीवुड सितारों ने कोरोना से लड़ने के लिए दिल खोलकर आर्थिक मदद की है. इसके साथ ही सेलेब्स लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चला रहे हैं.कोरोना से चल रही इस जंग में एक बार फिर से पूरी दुनिया के सितारे एक मंच पर आकर खड़े हो गए हैं. बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर और ज़ोया अख़्तर एक बड़े कॉन्सर्ट का आयोजन कर रहे हैं. इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड समेत दुनिया के कई दूसरे मशहूर सितारे भी शिरकत करेंगे.

Two weeks ago, we started work on India’s biggest concert. To entertain people who are locked-down at home. To pay tribute to those who work on the frontlines while we work from home. And to raise funds for those who have no work and no home. And when we were just days away from the concert, we lost two of our leading lights: #IrrfanKhan and #RishiKapoor. A stark reminder that life is fleeting. We must play our part. And keep the show going. So with a prayer in our hearts and a song on our lips, we bring you #IFORINDIA the concert for our times. 3rd May, 7:30pm IST. Watch it LIVE worldwide on Facebook. 100% of proceeds go to the India COVID Response Fund set up by @give_india Tune in. Donate now. Do your bit. Link in bio. #SocialForGood
A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on May 1, 2020 at 4:46am PDT

इस कॉन्सर्ट का नाम I for India रखा गया है. इस कॉन्सर्ट से जुटाई गई पूरी राशि गिव इंडिया फाउंडेशन को दे दी जाएगी. इस बात की जानकारी करण जौहर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी है.
इस कॉन्सर्ट में शाहरुख़ ख़ान, ऋतिक रोशन, आमिर ख़ान, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा विराट कोहली, रोहित शर्मा, सोफी टर्नर, प्रियंका चोपड़ा, सानिया मिर्ज़ा समेत तमाम दूसरे सेलेब्स भी परफॉर्म करेंगे.
लॉकडाउन के चलते ये कॉन्सर्ट अलग ही अंदाज में आयोजित किया जाएगा. हर सितारा अपनी परफॉर्मेंस की वीडियो बना करण और जोया को भेजेगा. उसके बाद करण और जोया उन परफॉर्मेंस को इकट्ठा कर एक प्रोग्राम का रूप देंगे. इस कॉन्सर्ट को फेसबुक पर 3 मई को शाम 7:30 पर स्ट्रीम किया जाएगा.
इस बारे में बताते हुए करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दो हफ्ते पहले, हमने भारत के सबसे बड़े संगीत कार्यक्रम पर काम शुरू किया था. उन लोगों का मनोरंजन करने के लिए जो घर में बंद हैं. उन लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए जो फ्रंटलाइन पर काम करते हैं और उन लोगों के लिए धन जुटाने के लिए जिनके पास कोई काम और घर नहीं है."
इससे पहले हॉलीवुड में भी इस तरह के एक कॉन्सर्ट का आयोजन हो चुका है. इस कॉन्सर्ट में शाहरुख़ ख़ान, प्रियंका चोपड़ा और लेडी गागा समेत दूसरे दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी.

अन्य समाचार