लॉकडाउन 3.0: यातायात के साथ नहीं खुलेगी बाकि सुविधाएं भी

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ने के मद्देनजर अब 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी रहेगा क्योकि लॉकडाउन के बावजूद देश में लगातार बढ़ते कोविड-19 के मामलों के चलते केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। लॉकडाउन 3.0 में यातायात की सारी सुविधाएं बंद रहेंगी. ट्रेन और प्लेन सेवाएं नहीं शुरू की जाएंगी। मॉल और सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत नहीं है। ग्रीन जोन के इलाके भी बंद रहेंगे और राज्य के भीतर परिवहन पर लगी पाबंदी जारी रहेगी। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह पाबंदिया लगाई गई हैं , स्कूल, कॉलेज, सभी संस्थान, हॉस्पिटैलिटी सर्विस, होटल और रेस्त्रां भी नहीं खोल सकते।

अन्य समाचार