पूरी दुनिया मौजूदा समय में कोरोना वायरस से लड़ रही है। भारत में भी यह महामारी ने तेजी के साथ अपने पैर पसार रही है। 3 मई तक लागू लॉकडाउन की स्थिति में आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटी तक इन दिनों घर में ही समय बिता रहे हैं। बियॉन्ड म्यूजिक कंपनी ने कोरोना से लड़ने के लिए एक नए गाने को रिलीज किया है। इस गाने को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं।
देशभक्ति के साथ-साथ गाने में सुनहरे भविष्य की कल्पना की गई है। यह गाना लोगों को इस मुश्किल घड़ी से निकलने की हिम्मत देता है। गाने के बोल कुछ इस तरह लिखे गए हैं, फिर से रोशनी जगमाएगी, गलियां शोरों भर जाएंगी। ना रोकेगा फिर से कोई, भरी हुई सड़कें लौट आएंगी। एक होके हम चले, साथ होके हम रहें। फिर रौशन होगा अपना आशियां...ये है इंडिया हमारा इंडिया।
इस गाने में कई टीवी एक्टर और एक्ट्रेस चेहरे पर मुस्कान लिए लोगों का हौसला बढ़ाते नजर आए। गुरदीप पुंज, देबीना बनर्जी, विशाल सिंह, राकेश बापत, सोनाली रावत, लिजा मलिक, गुलफाम खान, शुभांगी, समीर शेख, रुखसार ने मिलकर इस गाने को खूबसूरत बनाने का काम किया है।
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var YTevent;function autoPlayYtVideo(player) {if(typeof NHCommand != "undefined" && NHCommand.isAutoPlayAllowed && NHCommand.isAutoPlayAllowed()){player.playVideo();ytVideoAutoPlayed = true;}}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}var p; function ytIO1OR71Ga_A(){p = new YT.Player("div_IO1OR71Ga-A", {height: document.getElementById("div_IO1OR71Ga-A").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_IO1OR71Ga-A").offsetWidth,videoId: "IO1OR71Ga-A",playerVars:{'autoplay':1,'loop':1,'mute':1}});onYTEmbedLoad(p)}ytOnLoadFn.push("ytIO1OR71Ga_A");if(!window.ytVideoAutoPlayed)setTimeout(function () {autoPlayYtVideo(p);}, 2000);if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}
देश में कोरोना वायरस की हालत
देश में कोविड-19 महामारी की वजह से 33,050 लोग संक्रमित हैं और बुधवार से अब तक 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,074 तक पहुंच गई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 23,651 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,324 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं।