लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: लॉक डाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आखिरकार लंबे इंतेजार के बाद गृह मंत्रालय ने जयपुर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि बिहार के लिए पहली स्पेशल ट्रेन आज रवाना होगी. यह ट्रेन आज रात जयपुर से चलकर शनिवार को दोपहर पटना पहुंचेगी.
जयपुर से आज रात स्पेशल ट्रेन बिहार के रहने वाले छात्र और छात्राओं को लेकर रवाना होगी और यह ट्रेन कल पटना पहुंचेगी. कोटा में फंसे बिहारी छात्र बिहार सरकार से वापस बुलाने के लिए मांग कर रहे थे.
केन्द्र सरकार के स्पेशल ट्रेन चलाने के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है कि कोटा और जयपुर से पटना के स्पेशल ट्रेन चलेगी.