3 मई के बाद क्या रहेगी रणनीति, प्रधान मंत्री की मंत्रियों से हुई चर्चा

देश में पसरे कोरोना संक्रमण और लगे लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज अहम बैठक हुई ,इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे , जानकारों का मानना है की बैठक में लॉकडाउन के दूसरे चरण की समीक्षा की गई। जानकरो के अनुसार बैठक में 4 मई से क्या-क्या छूट दे और क्या नहीं पर चर्चा की गई , हो सकता है एक दो दिन में गृह मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन जारी हो जाए जिसमे किस जोन में क्या छूट दी जाएगी इसका विवरण होगा। देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण रविवार 3 मई को खत्म होने जा रहा है परन्तु देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार को पार जा चुकी है।इस स्थिति में सबसे बड़ी चुनौती संक्रमण को रोकना है , इस बैठक से पहले पीएम मोदी ने प्रदेशो के मुख्यमंत्रियों से बात की थी। देश में लॉकडाउन को खोलने के लिए पूरे देश को तीन जोन में बांटा जा चुका है परन्तु अब जोन के पैमाने बदले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3 मई के बाद की लिस्ट के लिए 130 जिले रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं। देश के सभी मेट्रो शहर रेड जोन में ही रहेंगे। और ग्रीन जोन है जहां 21 दिन से कोई नया केस नहीं आया है।

अन्य समाचार