बीएचयू Microbiology लैब की छात्रा संक्रमित, टेस्ट‍िंग बंद

वाराणसी। वाराणसी के आईएमएस बीएचयू के Microbiology लैब में कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच करने वाली टीम में शामिल एक पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप पाने वाली छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे Microbiology लैब को सील करा दिया गया है। साथ ही काम करने वाले सभी साथी सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

संबधित छात्रा को बीएचयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सर्दी खांसी व बुखार की स्वास्थ्य समस्या के बाद उसका सैंपल लेकर जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बीएचयू के रेक्टर प्रोफेसर वीके शुक्ला ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि फिलहाल लैब में काम करने वाले टीम के सभी सदस्यों को क्वारंटीन करते हुए जांच रोक दी गई है। संबधित छात्रा पितरकुण्डा हॉटस्पॉट इलाके की है। लैब को सैनिटाइज कराया जाएगा इसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि Microbiology विभाग के विभागाध्यक्ष को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि मार्च के पहले सप्ताह से अब तक करीब 5000 से अधिक जांच हो चुकी हैं।
- एजेंसी

अन्य समाचार