इरफान के परिवार का आधिकारिक बयान, पत्नी सुतापा ने कहा- 'जिंदगी में रीटेक नहीं होते'

इरफान खान इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा चाहने वालों के दिलों में रहेंगे। महज 53 साल की उम्र में इरफान का इस तरह जाना किसी को यकीन नहीं हो रहा है। वो पिछले ढाई साल से कैंसर से लड़ रहे थे। उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद घड़ी है। इरफान की पत्नी सुतापा और दोनों बेटों बाबिल, अयान की ओर से एक आधिकारिक बयान आया है, जो इरफान के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।

इरफान के परिवार की ओर से कहा गया है कि 'हम इसे पारिवारिक बयान कैसे कहें जबकि पूरी दुनिया इसे व्यक्तिगत नुकसान मान रही है? हम अकेले कैसे महसूस कर सकते हैं जब लाखों लोग हमें सांत्वना दे रहे हैं और हमारे साथ खड़े हैं। सबको बताना चाहते हैं कि हमने कुछ खोया नहीं है हमने पाया है। हमने पाया है जो हमने उनसे सीखा।'
इरफान की पत्नी सुतापा कहती हैं कि 'केवल एक चीज है जो मुझे उनसे शिकायत है, उन्होंने मुझे जिंदगी भर के लिए नुकसान दे दिया है। परफेक्शन के लिए उनकी कोशिश मुझे किसी भी चीज में सामान्य नहीं रहने देती। एक लय थी जो उन्होंने हमेशा हर चीज में देखी। हमारी जिंदगी अभिनय की मास्टर क्लास थी इसलिए जब 'एक बिन बुलाए मेहमान' ने प्रवेश किया तो सीखा कि कैसे सामंजस्य बिठाना है।'
'डॉक्टर की रिपोर्ट एक स्क्रिप्ट की तरह थी जिसमें मैं चाहती थी कि सबकुछ परफेक्ट हो। इस दौरान कई बहुत अच्छे लोगों से मुलाकात हुई।' बयान में इरफान का इलाज करने वाले कई डॉक्टरों को शुक्रिया किया गया है।
सुतापा कहती हैं कि 'यह समझाना मुश्किल है कि यह यात्रा कितनी शानदार, रोमांचक और दर्दनाक रही है। हमें साथ में 35 साल हो चुके थे। यह एक शादी नहीं थी यह एक जुड़ाव था। मैं अपने छोटे से परिवार को देखती हूं, मेरे दोनों बेटे बाबिल और अयान के साथ। इरफान उन्हें रास्ता सिखाते हुए कहते थे 'वहां नहीं, यहां से मोड़ो' लेकिन जिंदगी सिनेमा नहीं और ना ही यहां कोई रीटेक होता है।
सुतापा आगे कहती हैं कि 'आंखों से आंसू बहेंगे। हम रात की रानी का पेड़ लगाएंगे, जो उनकी पसंदीदा थी, उस जगह जिससे उनकी जीती हुई ये यात्रा हमेशा रहे। इसमें समय लगता है, लेकिन यह खिलेगा और खुशबू फैल जाएगी और उन सभी को छू लेगी, जिन्हें मैंने उनके प्रशंसक नहीं बल्कि उनका परिवार कहा है।' — Irrfan (@irrfank)

अन्य समाचार