बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने टेलीविजन से बॉलीवुड में कदम रखा है। ऐसे एक से बढ़कर एक अभिनेता हैं जो टेलीविजन से बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया है। इन्हीं सितारों की फेहरिस्त में एक नाम और है अभिनेत्री राधिका मदन। 1 मई 1995 को जन्मी राधिका मदन आज 25 साल की हो गई हैं। दिल्ली की रहने वाली राधिका ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। एक ही टीवी सीरियल करने के बाद ने फिल्मों की ओर रुख कर लिया।
राधिका ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का सफर बड़ी ही तेजी से तय कर लिया। साल 2014 में कलर्स टेलीविजन पर शुरू होने वाले धारावहिक 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में राधिका पहली बार नजर आई थीं। इससे पहले राधिका दिल्ली में ही एक डांस टीचर के रूप में काम करती थीं। एकता कपूर के इस टेलीविजन शो से राधिका ने खूब नाम कमाया।
Laal mere dil ka haal hai Lagta tumpe kamaal hai Kya Subhash Ghai ki picture taal hai?
A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on Mar 1, 2020 at 6:01am PST
इस टीवी सीरियल में राधिका के साथ अभिनेता शक्ति अरोड़ा मुख्य भूमिका में थे। इस सीरियल में दोनों की जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया था। इस सीरियल के बाद से ही राधिका की फैन फॉलोइंग बन गई थी। लोग उन्हें ईशानी नाम से ही जानने लगे थे। इसके बाद राधिका ने रुख किया छोटे पर्दे से बड़े पर्दे की ओर। साल 2014 से 201 तक ये सीरियल टेलीविजन पर प्रसारित हुआ। इसके बाद साल 2018 में राधिका पहली फिल्म में नजर आईं।
???
A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on Mar 7, 2020 at 5:07am PST
साल 2018 में राधिका ने बड़े पर्दे पर फिल्म 'पटाखा' के साथ डेब्यू किया। फिल्म में राधिका के अलावा दंगल फेम अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, विजय राज और नमित दास जैसे सितारे थे। फिल्म की कहानी दो बहनों पर आधारित रहती है। फिल्म में राधिका के अभिनय की खूब सराहना हुई। इसके बाद राधिका साल 2019 में एक और फिल्म में नजर आईं जिसका नाम था 'मर्द को दर्द नहीं होता'। हालांकि इस फिल्म ने ज्यादा नाम नहीं कमाया।
हाल ही में राधिका इरफान खान स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आई थीं। फिल्म में राधिका इरफान खान की बेटी तारिका बंसल के किरदार में थीं। ये फिल्म रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही लॉकडाउन हो गया जिससे इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। फिल्म में करीना कपूर खान, दीपक डोबरियाल और डिंपल कपाड़िया भी थीं। ये फिल्म इरफान खान के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई। हाल ही में 29 अप्रैल को इरफान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसे राधिका की अच्छी किस्मत ही कहेंगे कि उन्हें पहली और आखिरी बार ही सही, इरफान खान के साथ काम करने का उनसे कुछ सीखने का मौका मिला।