रोहतास। मंगलवार को देर शाम परसथुआ के दो परिवार के दो दर्जन से अधिक सदस्यों को प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन करने के लिए कोचस ले जाया गया। बीडीओ डॉ.मनोज कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम में ईओ नगर पंचायत कोचस मनोज कुमार भी शामिल थे।
थानाध्यक्ष मोहम्मद कमाल अंसारी ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा सासाराम के एक डॉक्टर के संपर्क में आने के बाद कथराई पंचायत के वार्ड संख्या एक व चार परसथुआ से दो परिवार के लगभग 25 लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए कोचस लाया गया तथा सभी का सैंपल ले जांच करने के लिए बाहर भेजा जाएगा। प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतनी चाहिए तथा लॉकडाउन का समर्थन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें ।
बदल सकता यात्रा का स्वरूप, सुरक्षा होगी सभी की प्राथमिकता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस