साजिद नाडियाडवाला के पर्स में आज भी रहती है दिव्‍या भारती की फोटो, वजह जानकर हैरान हो जायेंगे आप

अपने समय की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस दिव्या भारती 19 साल की उम्र में दुनिया छोड़ कर चली गई थीं। उनकी मौत एक हादसा थी। द‍िव्‍या भारती के साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी। उनके के बाद साजिद नाडियाडवाला और पत्रकार वर्धा खान करीब आए और आठ साल के कोर्टशिप पीरियड के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। यह बात सन 2000 की है। दिव्‍या भारती के न‍िधन के 27 साल बाद वर्धा ने कहा है कि उन्‍होंने कभी दिव्‍या भारती की जगह लेने की कोशिश नहीं की।

वर्धा खान की पहली मुलाकात:
पेशे से पत्रकार वर्धा खान दिव्‍या भारती की पुण्‍यतिथ‍ि पर साजिद का इंटरव्‍यू लेने गई थीं। यह दोनों की पहली मुलाकात थी। दोनों की मुलाकात दिव्‍या भारती की वजह से ही हुई थी, इसलिए वर्धा कहती हैं कि उनकी जिंदगी में दिव्‍या की अहम जगह है। वर्धा ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि साजिद से मिलकर उन्‍हें लगा कि वह उनके ल‍िए बने हैं। वर्धा ने साजिद के दिल में प्‍यार पैदा करने के लिए आठ साल तक कोशिश की।
मिलने के बहाने तलाशती थीं
वर्धा साजिद की दीवानी हो चुकी थीं और वह उनसे मिलने के बहाने तलाशती थीं। वह साजिद से स्टोरीज और इंटरव्यू के बहाने मिलने सेट पर पहुंच जाया करती थीं। साजिद के परिवार तक पहुंची तो शादी पक्‍की हुई। वर्धा ने बताया कि साजिद के घर में दिव्या भारती की आज भी वही जगह है।
साजिद के पर्स में दिव्‍या की तस्‍वीर:
वर्धा ने खुलासा किया कि उनके पति साजिद के पर्स में हमेशा दिव्‍या भारती की तस्‍वीर रहती है। साजिद और वर्दा के दो बेटे हैं जो दिव्‍या भारती को बड़ी मम्मी कहते हैं। साजिद ने दिव्या भारती का सारा सामान संभालकर रखा है। वर्धा ने कहा कि उन्‍होंने कभी दिव्‍या भारती की जगह लेने की कोशिश नहीं की।

अन्य समाचार