बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रही हैं. अनुष्का का जन्म 1 मई 1988 को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में हुआ था. अनुष्का के पिता अजय कुमार शर्मा आर्मी में अधिकारी थे. अनुष्का की परवरिश बंगलुरु में हुई है. अनुष्का ने अपनी शिक्षा भी बंगलुरु में ही हासिल की है.
अनुष्का ने अपने दम पर बॉलीवुड में एक ख़ास पहचान बनाई है. उन्होंने साल 2007 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज अनुष्का बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं.
? : #TarunVishwa
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Mar 5, 2020 at 10:01pm PST
अनुष्का शर्मा ने आदित्य चोपड़ा की रोमांटिक फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की. इस फ़िल्म में अनुष्का के साथ रोमांस के खुदा कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ान लीड रोल में थे.
अनुष्का ने 'बैंड बाजा बारात', 'पीके', 'सुल्तान', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'NH-10' और 'सुई धागा जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को मनोरंजित किया है.
@graziaindia
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Feb 1, 2020 at 2:30am PST
फ़िल्मों के अलावा, अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस, लक्जरी ब्रांडों की एंबेसडर के तौर पर एक बिज़नेस वीमेन के रूप में भी काफी ऊंचाइयों तक पहुंची हैं. अनुष्का ने साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से शादी कर ली थी.
ये बात भी पूरी तरह सच है कि अनुष्का, विराट के लिए एक ऊर्जा का श्रोत हैं. चाहे बात स्टेडियम में मैच के दौरान अपने पति को चीयर करने की हो, या उनके साथ कोई मुश्किल फैसला लेना हो. अनुष्का हमेशा विराट के लिए लकी चार्म साबित हुई हैं.
He was kind, he was humble, he was gentle and he was brilliant . A maestro, as I always called him. Subbu will always remain one of the most loved and respected makeup artists in the country. He made me look beautiful every time he touched my face with his exceptional skills. And will be remembered for all the beautiful work he has left behind and all the lives he has touched. A wonderful son and brother and a beautiful soul has left us today. May you rest in peace Subbu ??
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Dec 6, 2019 at 3:28am PST
हालांकि अनुष्का ने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है, उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए कभी पति कि ज़रूरत नहीं पड़ी. वो हमेशा से अपने दम पर एक ट्रेलब्लेज़र हैं, उम्मीद है आगे भी रहेंगी.
अनुष्का वास्तव में महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. उन्होंने हर मुकाम पर खुद को साबित किया है, चाहे बात फ़िल्मों में अभिनय की हो, या एक पत्नी के रूप में अपने पति का साथ निभाने की. अनुष्का को उनके जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं.