इस एक्ट्रेस को बहुत ज्यादा है ऋषि कपूर को खोने का दुःख, कहा- 'सिर्फ आंसू हैं'

बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मे देने वाले ऋषि कपूर का बीते कल निधन हो गया है. उनके निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है और लोग उनके निधन के सदमे से उबरने में लगे हुए हैं. ऐसे में आपको पता ही होगा बीते बुधवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरूवार को सुबह पौन नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं कोरोनावायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण अभिनेता का पार्थिव शरीर कड़ी सुरक्षा के साथ करीब पौने चार बजे अस्पताल से सीधे शवदाह गृह ले जाया गया. उनकी बेटी रिद्धिमा अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं. हालांकि वह दिल्ली से मुम्बई के लिए रवाना हो चुकी हैं.

#RishiKapoor
वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल भी ऋषि कपूर के निधन पर गमगीन हैं. जी हाँ, सिमी गरेवाल ने ट्वीट किया: "हैशटैगऋषिकपूर मेरा चिंटू डार्लिंग चला गया. मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरा सहकलाकार, मेरा प्लेमेट. एक ऐसा इंसान जो मुझे तब तक हंसाता था, जब तक मैं रो न दूं. अब सिर्फ आंसू हैं . कोई आखिरी अलविदा नहीं होता है. कोई अंतिम संस्कार नहीं. कोई सांत्वना गले नहीं उतरती. शून्य. खालीपन. दु: ख."
आप सभी को बता दें कि सिमी गरेवाल और ऋषि कपूर ने 'मेरा नाम जोकर', 'कभी कभी', 'कर्ज' और 'बीबी ओ बीबी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. बात करें ऋषि कपूर के बारे में तो उन्होंने अपने पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था और इसके बाद वह फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में भी नजर आए. उसके बाद बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई 'बॉबी' फिल्म उनकी पहली फिल्म थी जो सुपरहिट रही थी.
इरफ़ान और ऋषि के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हुए नसीरुद्दीन शाह! वायरल हुई निधन की खबर
ऋषि कपूर के लिए आलिया ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, कर देगा आँखे नम
बेटी रिद्धिमा को आलिया ने यूँ करवाए ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन

अन्य समाचार