हां, मैंने अवॉर्ड खरीदा था, जिस पर अमिताभ की नजर थी: ऋषि कपूर की पांच खुल्लम-खुल्ला बातें

ऋषि कपूर ने 2017 में अपनी आत्मकथा खुल्लमखुल्ला प्रकाशित की थी जिसमें कई खुलासे किए थे. उन्होंने इस किताब में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों को खुल कर लिखा. इस किताब में उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता का शादी के बाद भी कई महिलाओं से रिश्ता था.

ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा में यह साफ-साफ लिखा कि उनके पिता की मां कृष्णा राज कपूर से शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद भी उनका कई महिलाओं से अफेयर रहा. उन्होंने बताया कि पापा का नरगिस और वैजयंती माला से भी अफेयर चला था, जिससे मां बहुत नाराज हुई थी.
ऋषि कपूर ने अपनी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में भी खुलासा किया जिसका नाम यासमीन मेहता था, जिनको उन्होंने नीतू से पहले डेट किया था.
ऋषि कपूर ने यह भी बताया कि जब मेरी नीतू से शादी हो गई और मेरी फिल्में अच्छी नहीं चली तो मैं डिप्रेशन में आ गया, जिसका दोष मैंने नीतू को देना शुरू कर दिया. उस समय नीतू प्रेग्नेंट थी. हालांकि मैं अपने सहयोगियों की मदद से किसी तरह इन हालातों से बाहर निकला.
ऋषि कपूर ने अपनी किताब में यह भी खुलासा किया कि उन्होंने एक ऐसा अवॉर्ड जीता था जिस पर अमिताभ की नजर थी. फिल्म बॉबी के लिए ऋषि कपूर को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था. ऋषि कपूर ने बताया कि यह अवॉर्ड अमिताभ फिल्म जंजीर के लिए मिलना चाहिए था. मैं यह कहते हुए शर्मिंदा हूं. लेकिन यह सही है कि मैंने वो अवॉर्ड खरीदा था. ऋषि कपूर ने बताया कि गांधी ने मुझसे कहा- सर 30,000 दे दो तो मैं आपको अवार्ड दिला दूंगा और मैंने उसको पैसे दे दिए.

अन्य समाचार