इरफान और ऋषि कपूरे के बाद नसीरुद्दीन शाह की बिगड़ी तबीयत ?

मुंबई : पिछले दो दिनों से बॉलीवुड में मातम छाया हुआ है। इंडस्ट्री ने अपने दो दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर और इरफान खान को खो दिया, जिसका गम पूरी दुनिया को है। इसके साथ ही दोनों स्टार्स की मौत के बाद अब सोशल मीडिया पर नसीरुद्दीन की तबीयत को लेकर अफवाह उड़ी है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि उनकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है और उनकी कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं है। अब इस खबर पर उनके बेटे विवान शाह का रिएक्शन सामने आया है।

नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान ने ट्वीट कर लिखा, 'सब ठीक है। बाबा एकदम ठीक हैं। उनके स्वास्‍थ्य को लेकर की जा रही हैं बातें गलत हैं, अफवाह हैं। उन्होंने इरफान और चिंटूजी के लिए प्रार्थना की है। वो दोनों को बहुत याद कर रहे हैं। उन्होंने दोनों परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं जाहिर की है। हम सभी दिल से दोनों के लिए दुखी हैं। उनके जाने से बड़ी क्षति हुई है।'

विवान से पहले नसीरुद्दीन के मैनेजर ने इस खबर को गलत बताते हुए कहा था कि सोशल मीडिया पर जो भी अफवाहें एक्टर को लेकर चल रही हैं वह गलत हैं। नसीर साहब अपने घर में हैं और एक दम खैरियत में हैं। वहीं वो भी इन खबरों से थोड़ा परेशान जरूर हैं।
बता दें, नसीरुद्दीन शाह की गिनती सिनेमा के दिग्गजों में होती है। नसीरुद्दीन शाह ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का हुनर दिखाया है। न सिर्फ बतौर हीरो बल्कि विलेन बनकर भी नसीरुद्दीन शाह ने दर्शकों से प्यार ही पाया है। नसीरुद्दीन की हिट लिस्ट में 'मासूम', 'ए वेडनेसडे', 'त्रिदेव', 'जाने भी दो यारों', 'मोहरा', 'इश्कियां', 'सरफरोश', 'मकबूल', 'चाइना गेट', 'इरादा', 'बाजार', 'स्पर्श' और 'आक्रोश' सहित कई फिल्में शामिल हैं। नसीरुद्दीन शाह अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं।

अन्य समाचार