प्रखंड क्षेत्र में बिलासपुर छत्तीसगढ़ से बिहार-यूपी व झारखंड की सीमा पर स्थित यदुनाथपुर के सामने सोन नदी घाट पार कर आए पंद्रह प्रवासियों को सीआरपीएफ व यदुनाथपुर ओपी पुलिस ने समझाकर उन्हें यदुनाथपुर विद्यालय में क्वारंटाइन कर दिया।
बताया जाता है कि यदुनाथपुर के ललन यादव, कन्हाई कुमार, निरहू कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी मुरारी कहार, वरुण कुमार, शिवप्रसाद चेरो, धर्मदेव चेरो, छोटन कुमार, नावाडीह कला के नागेंद्र पटेल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तथा जगदलपुर से यदुनाथपुर के विमलेश चंद्रवंशी, दिनेश पासवान, संदीप चेरो, अरविद चेरो, वकील कुमार सोन नदी को पैदल पार कर घर आ रहे थे। सोन नदी पर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने नदी पार कर आ रहे लोगों को देख इसकी सूचना सीआरपीएफ, यदुनाथपुर ओपी पुलिस व मुखिया को दी। सीआरपीएफ तथा पुलिस ने सोन नदी के किनारे ही सभी को रोक लिया। सीआरपीएफ ने उनसे पूछताछ कर थर्मन स्क्रीनिग की तथा सभी को यदुनाथपुर क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया।
अधेड़ ने गोली मार किया आत्महत्या का प्रयास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस