मधुबनी। शहरी क्षेत्र स्थित कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के लिए किराना सामग्री एवं दवा की ऑनलाइन क्रय एवं होम डिलेवरी की व्यवस्था प्रशासन ने की है। किराना सामग्री एवं दवा विक्रेताओं संग बैठक कर इसे सुनिश्चित कर लिया गया है। इन विक्रेताओं का मोबाइल नंबर भी सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने जारी कर दिया है। मधुबनी शहरी क्षेत्र स्थित कंटेनमेंट जोन में रहने वाले कोई भी व्यक्ति किराना सामग्री एवं दवा का ऑनलाइन क्रय एवं होम डिलीवरी नकद भुगतान
के आधार पर मोबाइल पर कॉलकर करा सकते हैं। एक महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद बनाए गए कंटेनमेंट जोन में मधुबनी शहर के कई मोहल्ले एवं कॉलोनी भी आ गए हैं। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। सभी को होम क्वारंटाइन में ही रहना है। इस कारण इन लोगों की सुविधा के लिए किराना सामग्री एवं दवा की नकद भुगतान के आधार पर होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है।
कृषि आधारित रोजगार अर्थव्यवस्था मजबूती में होगा सहायक यह भी पढ़ें
जिला पदाधिकारी सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे के आदेश के अनुपालन में मधुबनी शहरी क्षेत्र के वैसे दवा व्यवसायी जिनका वार्षिक टर्न ओवर 25 लाख रुपये से अधिक है एवं वैसे किराना व्यवसायी जिनका वार्षिक टर्न ओवर 50 लाख रुपये से अधिक है के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी ने बैठक की। इसमें सात किराना सामग्री विक्रेता तथा पांच दवा व्यवसायी ने मधुबनी शहरी कंटेनमेंट जोन में उपभोक्ताओं के बीच नकद भुगतान के आधार पर आवश्यक दवा एवं खाद्य सामग्री ऑनलाइन होम डिलीवरी के लिए सहमति प्रदान कर दी। इस कारण मधुबनी शहरी कंटेनमेंट जोन में रहने वाले उक्त विक्रेताओं के मोबाइल पर कॉल कर नकद भुगतान के आधार पर घर बैठे किराना सामग्री की होम डिलीवरी ले सकते हैं। किस दुकानदार से क्या सामान मिलेगा
शिव सागर भंडार से चावल, दाल, खाद्य तेल, शिवम कुमार एवं ज्योति ट्रेडर्स, जयनारायण पंजियार एवं अभिषेक किराना स्टोर्स से किराना से संबंधित सभी वस्तु, आरडी इंटरप्राइजेज से सभी प्रकार का मसाला पाउडर, बेसन एवं सत्तू, मधुबनी ट्रेडिग से आटा, सरसों तेल, बैद्यनाथ पंजियार से आलू-प्याज की होम डिलीवरी नकद भुगतान के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है। जबकि रूणा मेडिकल हॉल, चंद्रा मेडिकल हॉल, क्रिब्स हास्पिटल, नरेंद्र मेडिकल हाल एवं मधुबनी मेडिकल कॉलेज से नकद भुगतान के आधार पर सभी प्रकार के आवश्यक दवाओं की होम डिलीवरी नकद भुगतान के आधार पर प्राप्त की जा सकती है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस