बघैला थाना क्षेत्र के पडरिया बधार में एक काले हिरण की हत्या कर फेंका गया शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया गया, जिसमें गोली लगने से मौत होने की बात गलत साबित हुई। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों का वायरल वीडियो भी फेंक बताया गया। हिरण की हत्या कर उसका सींग निकालने के पीछे संगठित तस्कर गिरोह का हाथ बताया जाता है। वन विभाग की टीम थाना के चालक नीरज दुबे को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।
सासाराम के सदर एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि रेंजर सत्येंद्र शर्मा समेत अन्य एक्सपर्ट की उपस्थिति में हिरण का पोस्टमार्टम कराया गया। हिरण की मौत अंदरुनी चोट से हुई है, वहीं उसकी सींग को किसने निकाला है इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अधेड़ ने गोली मार किया आत्महत्या का प्रयास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस