स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में बुधवार की रात करीब दस बजे एक अधेड़ ने अपने घर के अंदर खुद को गोली मार आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय सत्येंद्र साह को स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच गई और घायल युवक से पूछताछ की। थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि वह पारिवारिक दबाव के कारण आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर स्थिति में वाराणसी भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया कि पहले उसकी पृष्ठभूमि आपराधिक रही है। फिलहाल, वह अपराध की दुनिया से बाहर निकलकर सामाजिक जीवन व्यतीत कर रहा था। बता दें कि सत्येंद्र साह पिछले विधानसभा चुनाव में सासाराम सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुका है।
छत्तीसगढ़ से आए प्रवासियों को किया गया क्वारंटाइन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस