मुंबई. मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान में पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर समेत करीब 24 लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर उनकी बेटी रिद्धिमा तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं पहुंच सकीं. रिद्धिमा कपूर साहनी दिल्ली में हैं. उन्होंने पहले डीजीसीए से चार्टर प्लेन से जाने की मंजूरी मांगी थी, जो नहीं मिल सकी. अब दिल्ली पुलिस ने उन्हें सड़क के रास्ते जाने की मंजूरी दी है. रिद्धिमा 1400 किमी का सफर सड़क के रास्ते तय करेंगी. इसलिए पिता के अंतिम संस्कार के वक्त वे मुंबई नहीं पहुंच सकीं. नीतू कपूर और रणबीर के अलावा ऋषि कपूर के अंतिम संस्का में सैफ अली खान, करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी, आलिया भट्ट, रीमा जैन, मनोज जैन, आदर जैन, अनीशा जैन, विमल पारीख, डॉ. टंडन और राहुल रवैल श्मशान घाट पर ऋषि कपूर को आखिरी विदाई देने के लिए मौजूद थे. 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था. इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे. वहां 11 महीने रहने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे. पिछले गुरुवार भी उनकी सेहत खराब हुई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था, लेकिन चार घंटे बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. बाद में चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण बुधवार को उन्हें दोबारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 67 साल के ऋषि कपूर ने सुबह 8 बजकर 45 मिनट बजे अंतिम सांस ली.