बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार आने वाले दिनों में एक के बाद एक फिल्मों से बॉक्स आफिस पर धमाका करने वाले है। जिसमे उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और सूर्यवंशी जैसी शामिल है। जिसका ट्रेलर काफी पहले रिलीज हो चुका था। जिसमे अभिनेता का शानदार एक्शन अंदाज देखने को मिला था। अक्षय कुमार की इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के शानदार एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। अब फिल्म सिनेमाघरों में तभी रिलीज होगी जब देश के हालात सुधर जाएंगे। लेकिन अब इसी बीच फिल्म की कहानी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म सूर्यवंशी 90 के दशक की कहानी को परदे पर पेश करने वाली हैं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी अक्षय कुमार को एक ऐसे अवतार में पेश करना चाहते हैं, जिसमें उनके फैन्स ने कभी नहीं देखा है। फिल्म सूर्यवंशी को देखने के बाद लोग इसे सिम्बा और सिंघम से रिलेट नहीं करेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार एक महत्वपूर्ण केस सॉल्व करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अगर किरदार की बात करें तो वो एक एंटी टेरिरिस्ट यूनिट के चीफ के रूप में दिखेंगे। इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह का इसमे कैमियो होने वाला है।