बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर अगले हफ्ते प्लाज्मा डोनेशन कर सकती हैं. क्वॉरंटाइन के 28 दिन घर में गुजारने के बाद वह प्लाज्मा देंगी. वो 6 अप्रैल को पीजीआई से डिस्चार्ज हुई थीं.
कनिका ने कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने का ख़्वाहिश जाहिर की थी. इस विषय में केजीएमयू से सम्पर्क किया. केजीएमयू प्रशासन ने पैरामेडिकल और टेक्नीशियन को घर भेजकर खून की महत्वपूर्ण जाँच का नमूना एकत्र कराया. करीब 40 तरह की जांचें हुई. जाँच में कनिका पूरी तरह से फिट पाई गई हैं. केजीएमयू प्रशासन का बोलना है कि कनिका का क्वॉरंटाइनन पूरा होने में दो दिन का वक्त बाकी है.
लिहाजा समय पूरा होने के बाद कनिका ने प्लाज्मा देने की हामी भरी है. केजीएमयू अधिकारियों का बोलना है कि अगले हफ्ते कनिका प्लाज्मा डोनेशन कर सकती हैं. अब तक केजीएमयू में तीन कोरोना विजेता प्लाज्मा दान कर चुके हैं. इनमें लखनऊ की पहली कोरोना पॉजिटिव महिला चिकित्सक का प्लाज्मा उरई के चिकित्सक को चढ़ाया गया है.
डॉक्टर की तबीयत स्थिर केजीएमयू के कोरोना वार्ड में वेंटिलेटर पर भर्ती उरई के चिकित्सक की हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों का बोलना है कि तबीयत में सुधार के बाद वेंटिलेटर के माध्यम से ऑक्सीजन देने की गति को घटाया गया है. चिकित्सक को प्लाज्मा की दो डोज दी जा चुकी है. आवश्यकता पड़ने पर तीसरी डोज भी जा सकती है. ब्लड प्रेशर, शुगर का स्तर और पल्स में पहले से बहुत ज्यादा सुधार है.