आज भारत के तूफानी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का 33 वां जन्मदिन है यह अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और पिछले 7 से 8 साल में भारत के सबसे शानदार ओपनर चुके हैं ?
रोहित शर्मा ने जून 2007 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था तो आज हम आपको उनके कुछ बेहद रोचक वर्ल्ड रिकॉर्ड बताने वाले हैं जिनको तोड़ना काफी मुश्किल काम है।
हीटमैन के रिकॉर्ड :-
* एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है , इसने 2019 के वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे।
* अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने में वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने बनाया हैं, श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में 173 गेंदों पर 264 रन की पारी खेली थी इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 33 चौके लगाए थे।
* रोहित शर्मा वर्ल्ड के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिसने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड बनाया, इसने अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम मैदान में 13 छक्का लगाये थे।
* रोहित शर्मा की बात करें तो इसने 2019 में टेस्ट ,वनडे और टी-20 क्रिकेट में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा 77 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।
* अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखा जाए तो 1 साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा नंबर वन पर है इसने 2019 मैं 10 शतक ठोंके।
* भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 शतक हैं, कॉलिन मुनरो के नाम 3 शतक दर्ज हैं।
* रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं इसने आस्ट्रेलिया खिलाफ 209 ,श्रीलंका खिलाफ 264 ,श्रीलंका के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली थी।
* अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है इसने 108 मैच खेलकर 127 छक्के लगाए जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड मिलर के साथ संयुक्त रूप से नंबर वन हैं इन्होंने 35 गेंदों में शतक ठोका था।