बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का मुंबई में मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। दोपहर 3:45 बजे उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट लाया गया था। जिसके बाद श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्मशान घाट में शव लाने के बाद करीब आधे घंटे के अंदर ही ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।
आपको बता दे, 2 साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का आज निधन हो गया। मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ऋषि कपूर ने आज सुबह 8:45 मिनट पर आखिरी सांस ली। अंतिम वक्त में उनके साथ पत्नी नीतू, बेटे रणवीर समेत पूरा परिवार मौजूद रहा।
ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं। पर, वह कैसे जिंदादिल और बहादुर इंसान थे इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस पुराने वीडियो में पिछले दिनों अस्पताल के बेड पर पड़े ऋषि कपूर एक अस्पताल कर्मचारी से गाना सुन रहे हैं। यह गाना है, तेरे दर्द से दिल आबाद रहा. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में कैद हैं ऋषि कपूर के आखिरी पल। इतना ही नहीं गाना सुनने के बाद वह उसे तमाम दुआएं भी देते हैं और प्रोत्साहित भी करते हैं। बता दें कि ये गाना ऋषि कपूर की 1992 की फिल्म दीवाना का है। फिल्म में दिव्या भारती और शाहरुख खान मुख्य भूमिकाओं में थे।
View this post on Instagram This is the example of greatness of legends. Motivating a common man even during Hospitalization. You will always be remembered for positivity #RipRishi A post shared by Pankaj Nain IPS (@pankajnainips) on Apr 30, 2020 at 3:14am PDT
This is the example of greatness of legends. Motivating a common man even during Hospitalization. You will always be remembered for positivity #RipRishi
A post shared by Pankaj Nain IPS (@pankajnainips) on Apr 30, 2020 at 3:14am PDT