ऋषि कपूर का मुंबई के चंदनवाड़ी स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. 67 साल के ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह 8:45 बजे निधन हो गया. बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस फ़ाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने बुधवार को कहा था, ''वह अस्पताल में हैं और कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्क़त हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.'' इससे पहले फ़रवरी महीने में भी ऋषि कपूर को दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.
कपूर परिवार की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया- ''हमारे प्यारे ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया से दो साल से जारी जंग के बाद आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में निधन हो गया. डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि आखिर तक उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई.''
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए परिवार ने अपने बयान में उनके प्रशंसकों और चाहने वालों से अपील की कि कानून का पालन करें और सार्वजनिक रूप से जमा न हों.
ऋषि कपूर दिग्गज अभिनेता राज कपूर के दूसरे बेटे थे. ऋषि कपूर के दो भाई रणधीर कपूर और राजीव कपूर हैं. इसके अलावा दो बहनें ऋतु नंदा, रिमा जैन हैं.
ऋषि कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1973 में बॉबी फ़िल्म से की थी.
इसके साथ ही वो बाल कलाकार के रूप में श्री 420 और मेरा नाम जोकर में भी दिखे थे. ऋषि कपूर ने आख़िरी फ़िल्म इमरान हाशमी के साथ द बॉडी में काम किया था. ऋषि कपूर ने हाल ही में ऐलान किया था कि उनकी अगली फ़िल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ होगी. ये फ़िल्म हॉलीवुड फ़िल्म द इंटर्न की हिंदी रिमेक होती.
किस बीमारी से जूझ रहे थे ऋषि कपूर
बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता और निर्देशक राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर बीते दो सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. साल 2018 में ऋषि कपूर कैंसर का इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क गए थे. कई महीनों तक वहां पर इलाज़ कराने के बाद ऋषि कपूर ने 2019 में भारत वापसी की थी. लेकिन भारत वापस आने के बाद भी लगातार उन्हें अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. इससे पहले वे फ़रवरी महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके थे.
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में कुल 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत थी. इसमें परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ रिश्तेदार भी शामिल थे.
अंतिम संस्कार के दौरान नीतू कपूर, रनबीर कपूर के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सैफ़ अली ख़ान, करीना कपूर ख़ान, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे.
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी लॉकडाउन की वजह से अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं. वो दिल्ली से मुंबई पहुंचेंगी. ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस से उन्हें विशेष पास जारी किया गया है जिससे वो मुंबई तक का सफ़र तय करेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि ऋषि कपूर टैलेंट का पावरहाउस थे और उन्हें सोशल मीडिया पर उनके साथ की गई बातचीत हमेशा याद आएगी.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करके ऋषि कपूर की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने कहा है, "केम्पियॉन स्कूल में मेरे सीनियर रहे ऋषि कपूर के इस दुनिया से जाने पर दुखी हूँ. उनके साथ मैंने 1967-68 के दौरान इंटर क्लास ड्रामाटिक्स पूरा किया था. बॉबी के रोमांटिक हीरो से अपनी आख़िरी फ़िल्मों के मैच्योर एक्टर तक उनका सफ़र बेहतरीन रहा."
मंगलवार को ही जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान ख़ान का निधन हुआ था और ठीक दूसरे दिन ऋषि कपूर का हुआ. ऋषि कपूर के दोस्त रहे दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है, ''वो नहीं रहे. ऋषि कपूर ने अलविदा कह दिया. मैं टूट चुका हूं.'' ऋषि कपूर के परिवार में पत्नी नीतू कपूर, बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ''यह हफ़्ता भारतीय सिनेमा के लिए बहुत ही डरावना है. हमने एक और हस्ती ऋषि कपूर को खो दिया. वो शानदार अभिनेता थे और उनके चाहने वाले हर पीढ़ी के लोग थे. उनकी कमी बहुत खलेगी. इस दुखद घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदना है.''
,
source: bbc.com/hindi