आज चंदनवाड़ी में होगा ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार , सिर्फ 15 लोग को ही अंतिम संस्कार में रहने की इजाजत

आज सुबह 8:45 बजे दिग्गज सितारे ऋषि कपूर जी का निधन हो गया। उनका पूरा परिवार इस वक्त हॉस्पिटल में ही है। सैफ अली खान, करीना कपूर और आलिया भट्ट अभी हॉस्पिटल में पहुंचे है। ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार आज के ही दिन होगा। केवल 15 लोग ही उनके इस श्रंद्धांजलि में शामिल होंगे। बाकी के परिवार वाले भी धीरे-धीरे हॉस्पिटल पहुंच रहे है।

Heart ? Broken!! #PriyankaChopra ने भारी मन से परिवार को दी सांत्वना, तस्वीर शेयर की और लिखा- 'My heart is so heavy. This is the end of an era. #Rishisir your candid heart and immeasurable talent will never be encountered again. Such a privilege to have known you even a little bit. My condolences to Neetu maam, Ridhima, Ranbir and the rest of the family. Rest in peace Sir. #rishikapoor' #RIPRishikapoor #Rishikapoor #restinpeace
A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Apr 29, 2020 at 10:24pm PDT

2 साल से लड़ रहे थे रोग से लड़ाई जानकारी के मुताबिक, ऋषि कपूर को चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और हल्का बुखार होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।लेकिन वो 2 साल से ल्यूकेमिया से ग्रस्त थे।
सैफ और करीना पहुँचे हॉस्पिटल #RIPRishikapoor #Kareenakapoorkhan #SaifAliKhan #Bollywood #Actor
A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Apr 30, 2020 at 1:22am PDT

चंदनवाड़ी में होगा ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार हॉस्पिटल से शव को सीधा शमशान घाट ले कर जाया जाएगा। अंतिम संस्कार के दौरान 15 से 20 लोगों को ही मौजूद रहने की पर्मिशन दी गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि लॉकडाउन के नियमों का पालन भी करना है। शव के साथ अस्पताल में उनकी पत्नी नीतू कपूर, बेटे रणबीर कपूर मौजूद है।वहीं बेटी रिद्धिमा कपूर दिल्ली से मुंबई कार में सफर तय कर के आएंगी। मगर शायद रिपोर्ट्स की मानें तो रिद्धिमा अपने पापा के दर्शन नहीं कर पाएंगी।

गम में डूबा बॉलीवुड ... तस्वीरें शेयर कर ब्यां किया दर्द #RIPRishikapoor #Restinpeace #bollywoodactor #bollywood #star
A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Apr 29, 2020 at 10:50pm PDT

कपूर फैमिली का संदेश कपूर फैमिली की ओर से जारी संदेश में कहा गया, 'हमारे प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के साथ दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे निधन हो गया। अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कहा कि उन्होंने (ऋषि कपूर) अंतिम वक्त तक मनोरंजन किया। वह जिंदादिल बने रहे और दो महाद्वीपों में दो साल के इलाज के बाद भी पूरी दृढ़ इच्छा के साथ जिंदगी जीते रहे।'


अन्य समाचार