इरफान खान और ऋषि कपूर के बीच एक अजीब कनेक्शन, जानकर होगी हैरानी

दोस्तों जैसा कि आप जान सभी जानते हैं की 29 अप्रैल को बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया और आज 30 अप्रैल को ऋषि कपूर हम सबके बीच नहीं रहे। लेकिन इन दोनों अभिनेताओं के बीच एक खास कनेक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है, साथ ही इनकी फिल्म डी डे भी बहुत ही चर्चित हो रही है।

इन दोनों अभिनेताओं के बीच जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह बात उनकी मां से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि आखिरी लम्हों में यह दोनों ही अभिनेता अपनी मां के दर्शन नहीं कर पाए ।
आपको बता दें इरफान खान की मां का निधन उनके निधन से ठीक 4 दिन पहले ही हुआ था जिसमें वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे ।
वही ऋषि कपूर भी अपने इलाज के लिए गए हुए थे जब उनकी मां का देहांत हो गया था ।इस कारण से वह भी अपनी मां के अंतिम दर्शन के लिए नहीं जा पाए थे।
ऋषि कपूर बताते हैं कि जब उनको अपनी गंभीर बीमारी के बारे में पता चला उस समय वह फिल्म की शूटिंग दिल्ली में कर रहे थे। अचानक उनके परिवार के सभी सदस्य वहां पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए जाने के लिए कहा।
ऋषि कपूर ने बताया कि उनके बेटे ने उन्हें धक्का मारते हुए फ्लाइट में चढ़ाया था और जल्द से जल्द इलाज के लिए भेज दिया था।
लाजवाब हुस्न की मालकिन है कुमार सानू की बेटी, 18 की उम्र में यह करती हैं
आपको बता दें कि ऋषि कपूर और इरफान खान दोनों अभिनेताओं ने डी डे फिल्म में साथ-साथ काम किया था ।इस फिल्म में इरफान खान के अभिनय को काफी सराहा भी गया था और आज यह फिल्म काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।

अन्य समाचार