ऋषि कपूर / सिर्फ 4 फिल्मों में निभाई दोहरी भूमिका, 1 हुई ब्लॉकबस्टर

47 साल लम्बे फिल्म करियर में ऋषि कपूर ने बतौर नायक 92 फिल्मों में काम किया था। कितने ताज्जुब की बात है कि इन 92 फिल्मों में से सिर्फ चार ऐसी फिल्में हैं जिनमें उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई थी।

करियर के शुरूआती दौर में उन्होंने वर्ष 1975 में निर्देशक के.शंकर की फिल्म 'राजा' में पहली बार दोहरी भूमिका निभाई थी। बॉबी के बाद ऋषि कपूर की प्रदर्शित हर फिल्म असफल रही थी और यही हश्र इस फिल्म का भी हुआ। इसके एक दशक बाद अर्थात् 1985 में वे एक बार फिर से दोहरी भूमिका में नजर आए और इस बार फिल्म थी 'राही बदल गए' जिसका निर्देशक रवि टंडन ने किया था।
दोहरी भूमिका में उनकी वर्ष 1992 में आई डेविड धवन निर्देशित फिल्म 'बोल राधा बोल' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाब साबित हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने नायक और खलनायक दोनों की भूमिका अदा की थी। दर्शकों ने ऋषि कपूर को नायक से ज्यादा खलनायक के तौर पर पसन्द किया था। उस दौर में डेविड धवन सफलता का पर्याय थे इसलिए इस फिल्म की सफलता का सारा श्रेय उन्हें दिया गया। फिल्म की सफलता में जहाँ निर्देशक का हाथ वहीं इस फिल्म के गीत संगीत ने भी इसमें एक अहम् भूमिका निभाई थी। 1992 में इस फिल्म के गीत संगीत के कैसेट्स व एलपी रिकॉर्ड्स की ब्रिकी में 5वां स्थान था। 'बोल राधा बोल' उस वर्ष की सर्वाधिक 10 सफल फिल्मों में शामिल थी। 'बॉबी' में ऋषि कपूर को नहीं 'राजेश खन्ना' को लेना चाहते थे राजकपूर, लेकिन उनके पास 'खन्ना' की फीस के पैसे नहीं थे वर्ष 2000 में ऋषि कपूर के जिगरी दोस्त राकेश रोशन ने उन्हें दोहरी भूमिका में लेकर फिल्म 'कारोबार' का निर्माण किया था। लेकिन यह फिल्म परदे पर कब आई और कब गई इसका पता ही नहीं चल पाया था। सोलो हीरो के तौर पर 51 फिल्मों में नजर आए ऋषि कपूर, 11 रही ब्लॉकबस्टर
दोहरी भूमिका में उनकी वर्ष 1992 में आई डेविड धवन निर्देशित फिल्म 'बोल राधा बोल' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाब साबित हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने नायक और खलनायक दोनों की भूमिका अदा की थी। दर्शकों ने ऋषि कपूर को नायक से ज्यादा खलनायक के तौर पर पसन्द किया था। उस दौर में डेविड धवन सफलता का पर्याय थे इसलिए इस फिल्म की सफलता का सारा श्रेय उन्हें दिया गया। फिल्म की सफलता में जहाँ निर्देशक का हाथ वहीं इस फिल्म के गीत संगीत ने भी इसमें एक अहम् भूमिका निभाई थी। 1992 में इस फिल्म के गीत संगीत के कैसेट्स व एलपी रिकॉर्ड्स की ब्रिकी में 5वां स्थान था। 'बोल राधा बोल' उस वर्ष की सर्वाधिक 10 सफल फिल्मों में शामिल थी।
'बॉबी' में ऋषि कपूर को नहीं 'राजेश खन्ना' को लेना चाहते थे राजकपूर, लेकिन उनके पास 'खन्ना' की फीस के पैसे नहीं थे
वर्ष 2000 में ऋषि कपूर के जिगरी दोस्त राकेश रोशन ने उन्हें दोहरी भूमिका में लेकर फिल्म 'कारोबार' का निर्माण किया था। लेकिन यह फिल्म परदे पर कब आई और कब गई इसका पता ही नहीं चल पाया था।
सोलो हीरो के तौर पर 51 फिल्मों में नजर आए ऋषि कपूर, 11 रही ब्लॉकबस्टर

अन्य समाचार