दो साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद ॠषि कपूर आज यानी 30 अप्रैल को सुबह 8.45 मिनट पर इस दुनिया को अलविदा कह गए । सांस में तकलीफ़ के चलते ॠषि कपूर को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था । इस दौरान अस्पताल में ऋषि के साथ उनकी पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर और बेटा रणबीर कपूर समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे । लेकिन ॠषि की बेटी रिद्धिमा कपूर उनके साथ नहीं थी । लॉकडाउन के कारण रिद्धिमा कपूर अपने पापा से मिलने नहीं आ पा रही थीं । लेकिन आज जब ॠषि इस दुनिया को अलविदा कह गए तो बेटी रिद्धिमा ने अपने पापा को सोशल मीडिया पर भारी मन से श्रद्धांजलि अर्पित की ।
रिद्धिमा कपूर की पोस्ट में छलका पापा ॠषि कपूर के लिए दर्द
रिद्धिमा ने अपने पापा ॠषि के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी । भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मेरे सबसे मजबूत योद्धा । मैं आपको हर दिन मिस करूंगी, आपकी फेसटाइम कॉल को हर दिन मिस करूंगी ! जब तब हम लोग नहीं मिल रहे हैं पापा आई लव यू- आपकी Mushk forever'। रिदिमा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी इसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- 'लव यू पापा, RIP'
Papa I love you I will always love you - RIP my strongest warrior I will miss you everyday I will miss your FaceTime calls everyday! I wish I could be there to say goodbye to you ! Until we meet again papa I love you - your Mushk forever ❤️?
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on Apr 30, 2020 at 1:13am PDT
रिद्धिमा को मिली मुंबई आने की परमिशन
शुरूआत में कहा जा रहा था कि लॉकडाउन की वजह से रिद्धिमा अपने पापा के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगी । लेकिन अब हाल ही में रिद्दिमा को दिल्ली प्रशासन से मुंबई जाने की अनुमति मिल गई है । घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने रिद्धिमा कपूर सहित 5 लोगों के लिए मूवमेंट पास जारी किया है । रिद्धिमा पहुंचने पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, कहा यही जा रहा है कि शाम तक रिद्धिमा का परिवार वाले इंतजार करेंगे, शायद किसी चार्टर्ड प्लेन से वह शाम तक मुंबई पहुंच सकें। यदि वह सड़क के रास्ते मुंबई पहुंचेंगी तो इसमें वक्त लग सकता है । परिवार वाले रिद्धिमा का हॉस्पिटल में ही इतंजार कर रहे हैं ।