बॉलीवुड जगत के लिए एक और दिन बुरी खबर लेकर आया है। बुधवार को इरफान खान के निधन के बाद अब हर दिल पर राज करने वाले ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऋषि के निधन से हर किसी को बहुत बड़ा झटका लगा है। एक्टर ने 67 साल पर दुनिया को अलविदा कहा है। ऋषि की कमी अब शायद ही कभी कोई भर पाए।
अब फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा उनकी कमी को महसूस किया जाएगा। ऋषि सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी फेवरेट थे। पाक कलाकार भी ऋषि के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
मावरा ने इंस्टाग्राम पर ऋषि और नीतू कपूर संग खिंचवाई फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''लोग कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस करवाया...' मैं जितनी बार आपसे मिली, मैंने आपकी दयालुता को, मजाकिया अंदाज उर्दू भाषा की ओर आपके आदर को और खाने के समय दोनों मुल्कों के बारे में किए विचार-विमर्श को याद रखा। भगवान आपको शांति दे ऋषि कपूर, आप हमेशा वो लीजेंड रहेंगे जो आप हैं मैं आपको हमेशा प्यार के साथ याद रखूंगी
“..People will never forget how you made them feel...” For each time I’ve met you, I remember your kindness, humour, your admiration for Urdu & our extensive discussions on food from both sides of the border.. RIP #RishiKapoor You shall continue to be the Legend that you are.. I’ll always remember you fondly ?
A post shared by MAWRA HOCANE (Hussain) (@mawrellous) on Apr 29, 2020 at 11:00pm PDT
पाक कलाकार शान सईद ने लिखा है कि आपको हमेशा एक पूरी पीढ़ी द्वारा याद किया जाएगा, क्योंकि आप और आपकी फिल्में कभी नहीं भूल पाएंगे। मेरे पसंदीदा में से एक, आपकी मुस्कुराहट ने हमेशा हमारे दिलों को भर दिया। आपको हमेशा याद किया जाएगा हार्ट सूटमूवी कैमरा क्लैपर बोर्ड
#RIP you will always be remembered by a whole generation , as you & your films will never be forgotten. #karz one of my favourites ,Your smile always filled up the screen as you filled up our hearts. You will always be remembered ♥️ pic.twitter.com/CkLdgbHE7s
हुमैमा मलिक ने लिखा है कि फिर होना जुदा हां ने वादा रहा
Phir ho na juda haan yeh wada raha ! Rest in peace ! #RishiKapoor pic.twitter.com/Qt54GlR0yO
इमरान ने लिखा है कि पर्दे को बंद करते हुए। बॉलीवुड हम देखते हुए बड़े हुए हैं, इन पर्दे, उस एकल स्क्रीन आकर्षण, इन अभिनेताओं और निर्देशकों, इन रंगों, यह रोमांस कभी वापस नहीं आएंगे .. एक युग के अंत के बहुत करीब है
Closing curtains.The Bollywood we grew up watching, these masquerades, that single screen charm , these actors and directors, these colours, this romance will never come back.. An era is very near to end. pic.twitter.com/rNpo85ERD9
ऋषि कपूर का फिल्मी सफरनामा
ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था। इसके बाद वह फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में भी नजर आए। बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई 'बॉबी' उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी। इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की।
'लैला मजनू', 'रफू चक्कर', 'कर्ज', 'चांदनी', 'हिना', 'सागर' जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया। अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे। इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ 'दो दूनी चार' में नजर आए। वहीं 'अग्निपथ', 'कपूर एंडा सन्स', '102 नॉट आउट' में अभिनय से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर कलाकार अभी वह सिनेमा जगत को और कितना योगदान दे सकते हैं।